Edited By suman prajapati, Updated: 16 Jul, 2025 04:59 PM

ऐसा लग रहा है कि टीवी की 'गोपी बहू' यानि देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों धार्मिक यात्रा पर हैं। वह अपने पति और बेटे के साथ बैक-टू-बैक मंदिरों के दर्शन करने के लिए जा रही हैं। अब हाल ही में देवोलीना ने भीमाशंकर धाम और कामाख्या देवी मंदिर के बाद बाला जी...
मुंबई. ऐसा लग रहा है कि टीवी की 'गोपी बहू' यानि देवोलीना भट्टाचार्जी इन दिनों धार्मिक यात्रा पर हैं। वह अपने पति और बेटे के साथ बैक-टू-बैक मंदिरों के दर्शन करने के लिए जा रही हैं। अब हाल ही में देवोलीना ने भीमाशंकर धाम और कामाख्या देवी मंदिर के बाद बाला जी टेंपल के दर्शन किए। इस डिवाइन यात्रा की तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
दरअसल, देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने पति और बेटे संग गुवाहटी के बाला जी मंदिर के दर्शन किए, जिसकी तस्वीरें शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- ''पवित्र बालाजी मंदिर, गुवाहाटी में दिव्य क्षण। शांत आकाश और विशाल गोपुरम के नीचे, हमने एक परिवार के रूप में शांति, आशीर्वाद और कृतज्ञता का अनुभव किया। एक यादगार दिन, एक ऐसी जगह जो आत्मा को घर जैसा महसूस कराती है।''
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि देवोलीना अपने पति शाहनवाज शेख संग मंदिर के बाहर पोज दे रही हैं। वहीं, शाहनवाज ने अपने लाडले को गोद में रखा है। मंदिर के बाहर इस क्यूट फैमिली की ये तस्वीरें फैंस का खूब दिल जीत रहा है और यूजर्स कमेंट कर इस पर अपनी खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें, तो देवोलिना ने 2011 में शो 'सांवरे सबके सपने प्रीतो' से एक्टिंग की शुरुआत की थी। इसके बाद वह 'साथ निभाना साथिया', 'लाल इश्क', 'साथ निभाना साथिया 2', और 'दिल दियां गल्लां' जैसे शो में नजर आईं। इसके अलावा देवोलीना रियलिटी शो 'बिग बॉस 13', 'बिग बॉस 14', 'बिग बॉस 15', और 'डांस इंडिया डांस 2' में भी हिस्सा ले चुकी हैं।