Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Aug, 2025 11:02 AM

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर अपने गुस्सैल मिजाज और पपराजी पर भड़कने के लिए सुर्खियों में रहती हैं। कैमरे की फ्लैश लाइट, बिना अनुमति ली गई तस्वीरें और सेल्फी की कोशिशें,इन सब पर उनका तीखा रिएक्शन किसी से छुपा नहीं है।
मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन अक्सर अपने गुस्सैल मिजाज और पपराजी पर भड़कने के लिए सुर्खियों में रहती हैं। कैमरे की फ्लैश लाइट, बिना अनुमति ली गई तस्वीरें और सेल्फी की कोशिशें,इन सब पर उनका तीखा रिएक्शन किसी से छुपा नहीं है।
कुछ दिनों पहले तो उन्होंने सेल्फी ले रहे फैन को धक्का तक दे दिया था जिससे सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा।अब लगता है कि लाख तानों के बाद जया बच्चन बदल गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक थोड़ा पुराना वीडियो फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें वह पपराजी के साथ पहले से कहीं ज्यादा सहज नजर आ रही हैं।

जया बच्चन का ये वीडियो अबू जानी और संदीप खोसला के इवेंट का है। जब वो बाहर आती हैं फोटोग्राफर्स को अपना इंतजार करते हुए देखती हैं। लेकिन हर बार की तरह गुस्सा करने की बजाय उन्होंने कैमरे की तरफ काफी देर तक पोज दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा, 'देखा, कितना स्माइल कर रही हूं मैं। आप लोग कितने अच्छे से बैठे हैं। नहीं तो ऊपर ही गिरते रहते हैं।' ये सुनकर सभी हंसने लगते हैं।
इसके बाद जया से एक फोटोग्राफर ने नमस्ते कहा तो उन्होंने इसका भी रिप्लाई किया। फिर दूसरे ने कहा- 'आप अच्छी दिख रही हैं तो उन्होंने पूछा- किसने कहा?' जब उन्हें बताया गया कि किस फोटोग्राफर ने ऐसा बोला तो वो पलटकर कहती हैं -'तुमने ऐसा कहा! Wow, कूल।' वो ये भी कहती हैं- 'जब ऐसा होता है ना (ऑर्गनाइज) तो मैं फोटो देने को तैयार होती हूं लेकिन जब पर्सनल चीज होती है तब आप लोग चुपके से फोटो लेते हो वो मुझे अच्छा नहीं लगता।' तभी बीच में 1-2 फोटोग्राफर्स बोलते हैं कि कैमरा बंद कर देते हैं तो जया कहती हैं- 'मैं तैयार हूं इसके लिए। जब तैयार नहीं होती हूं तब रंग निकलता है।'
ये वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कहा, 'अपनी इमेज सुधार रही है।' दूसरे ने कॉमेंट किया, 'पहली बार जया जी इरिटेट नहीं हो रही हैं।'
जो पपाराजी के सामने अपने गुस्सैल रवैये की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं, उन्हें हाल ही में एकदम अलग अवतार में देखा गया। उन्होंने ना सिर्फ पपाराजी के सामने पोज दिया, बल्कि उनसे कहा भी कि देखो, कितना स्माइल करती हूं! उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।