दीपिका कक्कड़ की लिवर कैंसर सर्जरी के बाद पहली बार बेटी से मिलने पहुंचे पापा, लाडली को तकलीफ में देख आंखों से छलके आंसू

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Jul, 2025 11:19 AM

dipika kakar father came to meet her after her liver cancer surgery

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी हुई थी। एक्ट्रेस इस समय घर पर रिकवर हो रही हैं और टारगेट थेरेपी ले रही हैं जो दो साल तक चल सकती हैं। इसके साथ-साथ वह फैंस से अपनी हेल्थ अपडेट भी शेयर करती रहती हैं।...

मुंबई: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की हाल ही में स्टेज 2 लिवर कैंसर की सर्जरी हुई थी। एक्ट्रेस इस समय घर पर रिकवर हो रही हैं और टारगेट थेरेपी ले रही हैं जो दो साल तक चल सकती हैं। इसके साथ-साथ वह फैंस से अपनी हेल्थ अपडेट भी शेयर करती रहती हैं। दीपिका कई बार अपने व्लॉग मेंबता चुकी हैं कि उनका परिवार इस मुश्किल समय में उनका सहारा बना है। हालांकि कई फैंस एक्ट्रेस से ये पूछ रहे हैं कि क्या सर्जरी के दौरान उनके पिता उनसे मिलने आए थे। वहीं अब दीपिका ने इस बारे में बताया। 

PunjabKesari

दीपिका ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपने पिता के साथ एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया जब एक्ट्रेस के पिता सर्जरी के बाद उनसे मिलने पहुंचे थे।वीडियो में दोनों सोफे पर बैठे और इमोशनल बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं।उन्होंने बताया कि उनके पिता उन्हें अस्पताल और घर पर भी देखने आए थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह अपने पिता के साथ कोई वीडियो ब्लॉग नहीं बना पाईं।

PunjabKesari

 


दीपिका कहती हैं-'तो आज भी पापा आए हैं, पापा असल में पहले भी मिलने आए थे और अस्पताल में भी आए थे पर मैं उस समय रिकवरी फेज में थी। इसलिए मुझे लगता है कि मेरी सर्जरी के बाद आज पहला दिन है जब हमने सुकून से ऐसे समय बिताया है और बात चीत की है।अस्पताल में भी जब पापा आए थे तब भी उन्होंने कहा था के जब तक मैं उसे देख ना लूं मुझे तसल्ली नहीं मिलेगी।'

दीपिका के पिता कहते हैं-'यह बिल्कुल नेचुरल है, माता-पिता और उनके बच्चों के बीच का रिश्ता वाकई खास होता है जब बच्चा रोता है तो मां उसके रोने के तरीके से आसानी से समझ जाती है कि उसे भूख लगी है या उसका डायपर बदलने की ज़रूरत है। ये सुनकर दीपिका कहती हैं 'इससे मैं कनेक्ट कर सकती हूं अब। ये मेरी बीमारी का जो फेज रहा है वो हम सबके लिए अलग तरीके से चैलेंजिंग रहा है लेकिन सभी की ब्लेसिंग्स की वजह से सभी के सपोर्ट से बहुत सहारा मिला है।'

दीपिका के पिता शोएब इब्राहिम को हल्के से गोद में उठाते हुए दिखते हैं और कहते हैं मैं रियली आपकी तारीफ करता हूं। इसके बाद दीपिका एक्सप्लेन करती हैं कि पापा जब भी शोएब से मिलते हैं तो वे ऐसे ही उन्हें हाथो से उठाते हैं।ये उनका प्यार दिखाने का लाड़ दिखाने का तरीका है। ये मोमेंट मुझे बहुत प्यारा लगता है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो दीपिका कई सालों से टीवी से दूर हैं हालांकि उन्होंने 'सेलिब्रिटी मास्टर शेफ' से कमबैक भी किया था लेकिन फिर हेल्थ इश्यू की वजह से उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!