Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Jul, 2025 10:43 AM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है। जरीन खान के आंगन में बच्चे की किलकारी गूंजी है। इससे पहले आप अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाए और सोचें की जरीन बिन ब्याही मां बन गई हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है। जरीन मां नहीं बल्कि...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान के घर खुशियों ने दस्तक दी है। जरीन खान के आंगन में बच्चे की किलकारी गूंजी है। इससे पहले आप अपने दिमाग के घोड़े दौड़ाए और सोचें की जरीन बिन ब्याही मां बन गई हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं है।
जरीन मां नहीं बल्कि मासी मां बनी हैं। जी हां, जरीन ने बहन सना खान ने बेटी को जन्म दिया है। जरीन ने अपनी भांजी की तस्वीर फैंस के साथ शेयर की हैं। इसके साथ ही एक प्यारा-सा कैप्शन भी लिखा है। इस पोस्ट में जरीन ने दो फोटोज शेयर की हैं।

पहली में वह अपनी प्यारी सी भांजी की उंगली थामें हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह लाडली को बाहों में लेकर प्यार कर रही हैं।

पोस्ट को शेयर करते हुए जरीन ने इसके कैप्शन में लिखा- 'पहली नजर का प्यार होता है वेलकम माई लिटिल भांजी'- 'आईजल खान।' जरीन ने अपनी भांजी का नाम आईजल खान रखा है जो बेहद प्यारा है।
जरीन खान ने साल 2010 में फिल्म 'वीर' से जरीन ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। फिल्म में एक्ट्रेस ने राजकुमारी यशोधा का रोल अदा किया था, जो लोगों को खूब पसंद आया था। फिल्म में जरीन खान के साथ सलमान खान लीड रोल में थे।हालांकि अगर जरीन के करंट वर्कफ्रंट की बात करें तो जरीन लंबे टाइम से पर्दे से दूर हैं और उन्होंने किसी फिल्म में काम नहीं किया है। साल 2019 में जरीन ने फिल्म 'हम भी अकेले तुम भी अकेले' में काम किया था। इसके बाद वो कुछ म्यूजिक वीडियो में जरूर नजर आई हैं लेकिन उन्होंने फिल्मों से दूरी बना रखी है।