Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Jul, 2025 12:55 PM

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पेरेंट्स बन चुके हैं। कियारा ने 15 जुलाई को प्यारी सी बेटी को जन्म दिय।मां और बेटी दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया। पोस्ट में...
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी पेरेंट्स बन चुके हैं। कियारा ने 15 जुलाई को प्यारी सी बेटी को जन्म दिय।मां और बेटी दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं। दोनों ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया।
पोस्ट में सिड और कियारा ने लिखा-'हमारा दिल खुशियों से भर गया है और जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है, हमें एक बेटी हुई है'। अब इन सबके बीच सिद्धार्थ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपनी मां की इच्छा शेयर की थी।
सिद्धार्थ ने बताया कि उनकी मां हमेशा से चाहती थीं कि घर में एक लड़की हो। सिद्धार्थ ने कहा, हम लोग दो भाई हैं। भाई के बच्चा हुआ तो वो भी बेटा था। मेरी मां को उम्मीद है कि एक दो लड़की हो परिवार में। अब इस वीडियो के वायरल होते ही कई फैंस ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया है।
इसके अलावा फैंस ने इसमें SOTY (स्टूडेंट ऑफ द ईयर) से जुड़ा एक और लिंक ढूंढ़ लिया। दरअसल इस मूवी में काम कर चुके आलिया भट्ट और वरुण धवन के भी एक बेटी है। इस तरह फैंस ने गर्ल क्लब में सिद्धार्थ का स्वागत किया।