सिनेमा जगत में सुपरस्टार रजनीकांत के 50 साल पूरे,PM मोदी ने दी 'थलाइवर' को बधाई

Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 12:13 PM

pm modi congratulates rajinikanth on completing 50 years in cinema

महानायक रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 सुनहरे साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को गौरवशाली बताया।प्रधानमंत्री मोदी ने एक्टर रजनीकांत के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल...

मुंबई: महानायक रजनीकांत ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 50 सुनहरे साल पूरे कर लिए हैं। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान को गौरवशाली बताया।प्रधानमंत्री मोदी ने एक्टर रजनीकांत के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा-'सिनेमा जगत में 50 शानदार वर्ष पूरे करने पर थिरु रजनीकांत को बधाई। उनकी यात्रा प्रतिष्ठित रही है, उनकी विविध भूमिकाओं ने विभिन्न पीढ़ियों के लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी है।'प्रधानमंत्री ने आगे कहा- 'मैं आने वाले समय में उनकी निरंतर सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।'

 

PunjabKesari

प्रधानमंत्री की शुभकामनाओं पर रजनीकांत ने आभार जताया और लिखा- 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, आपके स्नेह और शुभकामनाओं के लिए दिल से धन्यवाद. यह सफर मेरे प्रशंसकों और सिनेमा प्रेमियों के बिना अधूरा है।आपके शब्द मेरे लिए बड़ी प्रेरणा हैं।'

PunjabKesari

रजनीकांत ने 1975 में के. बालचंदर द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ से अपने सिनेमाई सफर की शुरुआत की थी।पिछले दशकों में उन्होंने तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 160 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और अपनी विशिष्ट शैली, प्रभावशाली स्क्रीन उपस्थिति एवं सभी उम्र के दर्शकों से जुड़ने की क्षमता के लिए ख्याति अर्जित की है। 73 साल के सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें ‘बाशा’, ‘एंथिरन’, ‘कबाली’, ‘जेलर’ और ‘रोबोट’ जैसी फिल्में शामिल हैं। उनकी लोकप्रियता भारत से कहीं आगे तक फैली हुई है और उनके प्रशंसक जापान, मलेशिया और सिंगापुर जैसे देशों में भी हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!