Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Aug, 2025 11:11 AM

साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के बचपन यानी यंग पू का किरदार निभा चुकीं छोटी सी मालविका राज अब मां बन चुकी हैं। जी हां, एक्ट्रेस के घर नन्हीं शहजादी की किलकारी गूंजी है। अपने घर नन्हें मेहमान आने की खुशखबरी उन्होंने...
मुंबई: साल 2001 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर के बचपन यानी यंग पू का किरदार निभा चुकीं छोटी सी मालविका राज अब मां बन चुकी हैं। जी हां, एक्ट्रेस के घर नन्हीं शहजादी की किलकारी गूंजी है। अपने घर नन्हें मेहमान आने की खुशखबरी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की।
रविवार को मालविका राज और उनके हसबैंड प्रणव बग्गा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपनी बच्ची के जन्म की खुशखबरी अपने फैन्स के साथ भी शेयर की। इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया है कि उनकी बच्ची का जन्म 23 अगस्त को हुआ।
मालविका और प्रणव ने अपनी नन्ही परी के आने की खुशखबरी शेयर करते हुए गुब्बारों ये भरा एक प्यारा गुलाबी रंग का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट को शेयर कर उन्होंने लिखा- 'हमारे दिल से लेकर बांहों तक, हमारी बेबी गर्ल इस दुनिया में आ चुकी है।' इसी पोस्ट में बच्ची के जन्म की तारीख भी लिखी है। इसी के साथ उन्होंने #babygirl #ourworld #babybagga जैसे कुछ हैशटैग्स भी शेयर किए।
बता दें कि अगस्त 2023 में मालविका ने एक प्रणव के साथ अपनी सगाई की घोषणा की थी। शादी से पहले करीब 10 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था और फिर नवंबर 2023 में गोवा के एक बीच पर कपल ने शादी रचाई। मई 2025 में मालविका ने प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। उन्होंने प्रणव को गोद में लिए हुए एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने प्रेगनेंसी किट दिखाई थी। उस पोस्ट में मॉम और डैड लिखा था। पोस्ट के कैप्शन में मालविका ने लिखा था, 'तुम + मैं = 3'

मालविका ने पहली बार 2001 में करण जौहर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में करीना कपूर का पूजा वाला किरदार निभाया था हालांकि, पहली ही फिल्म से उन्हें अच्छी पॉप्युलैरिटी मिली लेकिन उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान दिया और एक्टिंग से दूरी बना ली। इसके करीब 16 साल बाद, मालविका ने जयनाथ सी. परंजी निर्देशित तेलुगु भाषा की फिल्म 'जयदेव' (2017) के साथ फिल्मों में वापसी की।उन्होंने 2021 में नीलेश सहाय के डायरेक्शन में बनी एक्शन थ्रिलर 'स्क्वाड' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की।