Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Aug, 2025 02:13 PM

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ है। महज चार दिनों में ही दर्शकों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि आखिर शो का विनर कौन बनने वाला है। शो में पहले ही दिन से बिग बॉस 19 में लोगों ने गौरव खन्ना पर निशाना साधना शुरू कर दिया। पिछले...
मुंबई: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ है। महज चार दिनों में ही दर्शकों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि आखिर शो का विनर कौन बनने वाला है। शो में पहले ही दिन से बिग बॉस 19 में लोगों ने गौरव खन्ना पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
पिछले एपिसोड की बात करें तो हर कोई सिर्फ गौरव के बारे में ही बात कर रहा था।इस लिस्ट में जो सबसे पहला नाम देखने को मिल रहा है वो अमाल मलिक और जीशान कादरी का है। फैंस उसे बिग बॉस 13 सीजन के विनर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर कर रहे हैं। दूसरी ओर उन्हें इसलिए ट्रोल किया जा रहा है कि घर में रहते हुए गौरव सिद्धार्थ के गेम को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं।

घरवालों को दिखा रहे एटीट्यूड
बिग बॉस 19 के बीते एपिसोड में गौरव खन्ना और जीशान कादरी के बीच जबरदस्त फाइट होते दिखी। दोनों के बीच दाल को लेकर झगड़ा हो रहा है। तभी गौरव एटीट्यूड में कहते दिखे कि नॉमिनेट करना है तो कर दो मुझे।

घर का काम नहीं कर रहे गौरव
दूसरी तरफ लोग उन्हें कामचोर भी कह रहे हैं। जीशान कादरी, बसीर अली, अशनूर कौर और अवेज दरबार ने गौरव खन्ना के ड्यूटी न करने पर आपत्ति जताई है हालांकि, अब गौरव ने बर्तन की जिम्मेदारी तो ले ली है,लेकिन इसमें भी वो बर्तन तान्या मित्तल से ही धुलवा रहे हैं। वो सिर्फ धुले हुए बर्तनों को पोंछने का काम करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं जब जीशान ने इस मुद्दे को उठाया कि तान्या की तबीयत खराब है इसके बावजूद उन्होंने ड्यूटी नहीं बदली और एक बार भी तान्या को ये नहीं कहा कि बर्तन वो धो देंगे। ऐसे में गौरव खन्ना की दूसरों से काम करवाने की आदत को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को भी सिद्धार्थ की याद आ रही है।



गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला भी अपने सीजन में खुद काम नहीं करते थे। वो अपने हिस्से का काम या तो शहनाज गिल या फिर आरती सिंह से करवाते थे। सिद्धार्थ की इस स्ट्रेटेजी को अब इस सीजन में गौरव खन्ना फॉलो करते दिख रहे हैं। सिद्धार्थ ने तो शो जीत लिया था। अब गौरव उनके नक्शे कदम पर ये ट्रॉफी जीत पाएंगे या नहीं ये देखना होगा।