Bigg Boss 19: Gaurav Khanna ने अपनाई Sidharth Shukla की स्ट्रेटेजी! यूजर्स बोले- ये सस्ता काॅपी बनना छोड़ो

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Aug, 2025 02:13 PM

bigg boss 19 is gaurav khanna trying to be sidharth shukla

सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ है। महज चार दिनों में ही दर्शकों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि आखिर शो का विनर कौन बनने वाला है। शो में पहले ही दिन से बिग बॉस 19 में लोगों ने गौरव खन्ना पर निशाना साधना शुरू कर दिया। पिछले...

 

मुंबई: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 का प्रीमियर 24 अगस्त को हुआ है। महज चार दिनों में ही दर्शकों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि आखिर शो का विनर कौन बनने वाला है। शो में पहले ही दिन से बिग बॉस 19 में लोगों ने गौरव खन्ना पर निशाना साधना शुरू कर दिया।

PunjabKesari

 

पिछले एपिसोड की बात करें तो हर कोई सिर्फ गौरव के बारे में ही बात कर रहा था।इस लिस्ट में जो सबसे पहला नाम देखने को मिल रहा है वो अमाल मलिक और जीशान कादरी का है। फैंस उसे बिग बॉस 13 सीजन के विनर दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला से कंपेयर कर रहे हैं। दूसरी ओर उन्हें इसलिए ट्रोल किया जा रहा है कि घर में रहते हुए गौरव सिद्धार्थ के गेम को कॉपी करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

PunjabKesari

घरवालों को दिखा रहे एटीट्यूड

बिग बॉस 19 के बीते एपिसोड में  गौरव खन्ना और जीशान कादरी के बीच जबरदस्त फाइट होते दिखी। दोनों के बीच दाल को लेकर झगड़ा हो रहा है। तभी गौरव एटीट्यूड में कहते दिखे कि नॉमिनेट करना है तो कर दो मुझे।

PunjabKesari

घर का काम नहीं कर रहे गौरव

दूसरी तरफ लोग उन्हें कामचोर भी कह रहे हैं। जीशान कादरी, बसीर अली, अशनूर कौर और अवेज दरबार ने गौरव खन्ना के ड्यूटी न करने पर आपत्ति जताई है हालांकि, अब गौरव ने बर्तन की जिम्मेदारी तो ले ली है,लेकिन इसमें भी वो बर्तन तान्या मित्तल से ही धुलवा रहे हैं। वो सिर्फ धुले हुए बर्तनों को पोंछने का काम करते हुए नजर आए। इतना ही नहीं जब जीशान ने इस मुद्दे को उठाया कि तान्या की तबीयत खराब है इसके बावजूद उन्होंने ड्यूटी नहीं बदली और एक बार भी तान्या को ये नहीं कहा कि बर्तन वो धो देंगे। ऐसे में  गौरव खन्ना की दूसरों से काम करवाने की आदत को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स को भी सिद्धार्थ की याद आ रही है।

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari
गौरतलब है कि सिद्धार्थ शुक्ला भी अपने सीजन में खुद काम नहीं करते थे। वो अपने हिस्से का काम या तो शहनाज गिल या फिर आरती सिंह से करवाते थे। सिद्धार्थ की इस स्ट्रेटेजी को अब इस सीजन में गौरव खन्ना फॉलो करते दिख रहे हैं। सिद्धार्थ ने तो शो जीत लिया था। अब गौरव उनके नक्शे कदम पर ये ट्रॉफी जीत पाएंगे या नहीं ये देखना होगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!