Edited By suman prajapati, Updated: 10 Jul, 2025 11:51 AM

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने को लेकर खूब विवाद हो रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे लेकर खूब नाराजगी जताई और यहां तक कहा कि...
मुंबई. पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने को लेकर खूब विवाद हो रहा है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे लेकर खूब नाराजगी जताई और यहां तक कहा कि दिलजीत को आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से बाहर कर दिया गया है। हालांकि, इन सभी अटकलों को एक्टर ने खुद सिरे से खारिज कर दिया है।
सेट से वीडियो शेयर कर तोड़ी चुप्पी
दिलजीत दोसांझ ने हाल ही में ‘बॉर्डर 2’ के शूटिंग सेट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म के कलाकारों और क्रू के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- "बस एक और दिन भाई", जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह अभी भी फिल्म का हिस्सा हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश के बीच शूटिंग हो रही है और टीम पूरी लगन के साथ काम में जुटी है। इसी बीच दिलजीत एक ब्रेक के दौरान खुद के लिए कॉफी बनाते दिखते हैं।
वीडियो में दिलजीत के साथ वरुण धवन, मोना सिंह, अहान शेट्टी, और बोनी कपूर जैसे सितारे नजर आ रहे हैं। इन सभी को सेट पर एक-दूसरे के साथ हंसी-मजाक करते हुए देखा गया।
‘बॉर्डर 2’ में नजर आएंगे बड़े सितारे
‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं और यह फिल्म 1997 में आई आइकॉनिक फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल मानी जा रही है। इस नई फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। माना जा रहा है कि फिल्म को 2026 की शुरुआत में रिलीज किया जाएगा।