Edited By suman prajapati, Updated: 25 Jul, 2025 11:19 AM

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही बड़े पर्दे पर फिल्म "वीवन: जंगल की ताकत" में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। इसी बीच एक फैशन इवेंट इंडिया कुट्योर वीक 2025 में तमन्ना से मीडिया से बातचीत के...
मुंबई. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही बड़े पर्दे पर फिल्म "वीवन: जंगल की ताकत" में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की शूटिंग हाल ही में शुरू हुई है। इसी बीच एक फैशन इवेंट इंडिया कुट्योर वीक 2025 में तमन्ना से मीडिया से बातचीत के दौरान को-स्टार सिद्धार्थ को पिता बनने की बधाई दी। उन्होंने बताया कि जैसे ही उन्हें इस खबर का पता चला, उन्होंने तुरंत कपल को मैसेज करके बधाई दी।
तमन्ना ने कहा:"हां, मैंने उन्हें मैसेज किया था। मुझे लगता है कि सिद्धार्थ और कियारा सच में इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं। हम हमेशा उनके लिए दुआ करते हैं। दोनों ही बहुत अच्छे और सच्चे इंसान हैं।"

बता दें, सिद्धार्थ और कियारा 16 जुलाई 2025 को एक प्यारी सी बेटी के पेरेंट्स बने हैं। कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए बताया था कि वे एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं। उनके पोस्ट में लिखा था: “हमारा दिल खुशी से भर गया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें एक प्यारी सी बेटी के रूप में आशीर्वाद मिला है।”

सिद्धार्थ और तमन्ना की अपकमिंग फिल्म की बात करें तो ‘वीवन: जंगल की ताकत’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है। यह फिल्म मध्य भारत के घने जंगलों की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां लोककथाओं, रहस्यमयी मंदिरों और प्राकृतिक शक्तियों का सम्मिश्रण देखने को मिलेगा। यह फिल्म 15 मई 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जाएगी।