‘सैयारा’ बना स्पॉटिफाई ग्लोबल टॉप 50 चार्ट पर टॉप 7 में पहुंचने वाला पहला बॉलीवुड गाना

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 23 Jul, 2025 05:59 PM

saiyaara becomes the first bollywood song to reach top 7

यशराज फिल्म्स (YRF) की बहुचर्चित फिल्म ‘सैयारा’, जिसे मोहित सूरी ने निर्देशित किया है...

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यशराज फिल्म्स (YRF) की बहुचर्चित फिल्म ‘सैयारा’, जिसे मोहित सूरी ने निर्देशित किया है, इतिहास रचते हुए  स्पॉटिफाई ग्लोबल टॉप 50 चार्ट पर टॉप 7 में जगह बनाने वाला पहला बॉलीवुड गाना बन गया है!

अहान पांडे और अनीत पड्ढा की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ को ‘कहो ना प्यार है’ के बाद सबसे बड़ा लॉन्च माना जा रहा है। वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी द्वारा निर्मित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर एक नई लहर चला दी है।

‘सैयारा’ ने महज 4 दिनों में 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है, और ऐसा करने वाले पहले डेब्यू स्टार्स बनकर अहान और अनीत पूरी जनरेशन के स्टार बन गए हैं।

फिल्म का संगीत एल्बम भी इतिहास रच रहा है – तनिष्क, फ़हीम-अर्सलान द्वारा रचा गया टाइटल ट्रैक, जुबिन नौटियाल और शिल्पा राव का ‘बर्बाद (रिप्राइज़)’, विशाल मिश्रा का ‘तुम हो तो’, सचेत-परंपरा का ‘हमसफर’, मिथुन और अरिजीत सिंह का ‘धुन’, और श्रेया घोषाल का ‘सैयारा रिप्राइज़’ – सभी गाने लगातार चार्ट पर छाए हुए हैं।

पिछली रात, सैयारा एल्बम के सभी ६  गाने स्पॉटिफाई ग्लोबल टॉप 50 चार्ट में टॉप 10

टाइटल ट्रैक 5 दिन से नंबर 1 पर है

धुन - रैंक 3

सैयारा (रिप्राइज़) - रैंक 4

हमसफर - रैंक 6

बर्बाद - रैंक 7

तुम हो तो - रैंक 9

सिर्फ भारत में 24 घंटे में 3.61 मिलियन स्ट्रीम्स के साथ ‘सैयारा’ बना एक दिन में सबसे ज्यादा सुना गया बॉलीवुड गाना, जबकि ग्लोबली 3.87 मिलियन स्ट्रीम्स दर्ज की गईं।

स्पॉटिफाई ग्लोबल टॉप 50 चार्ट पर सैयारा 7 वें स्थान तक पहुंचा, यह मुकाम पाने वाला पहला बॉलीवुड गाना बना। इससे पहले केवल हनुमानकाइंड के ‘बिग डॉग्स ’, जो बॉलीवुड से नहीं है, #७  तक पहुंचा था।

वाईआरएफ के डिजिटल वाइस प्रेसिडेंट आनंद गुरनानी ने कहा,“हिंदी संगीत से प्रेम करने वाला हर शख्स सैयारा के एल्बम का दीवाना बन चुका है। टाइटल ट्रैक ने जो दुनिया भर में क्रेज बनाया है, वह अभूतपूर्व है। यह दिखाता है कि यह गाना दिलों को कितनी गहराई से छू रहा है।”

सोशल मीडिया पर फैंस ने #OnLoop ट्रेंड शुरू किया है, जिसमें लोगों से सैयारा को नंबर 1 गाना बनाने की अपील की जा रही है।

अनन्या पांडे ने सोशल मीडिया पर लिखा:“सैयारा ऑन स्पॉटिफाई ग्लोबल टॉप ५०! कितना पागलपन है! मैं भी इसे नंबर 1 बनाने में अपना योगदान दे रही हूं.. चलो इंडिया!”

गाने के कंपोजर तनिष्क बागची ने भी कहा:“आइए, सैयारा को दुनिया का नंबर वन गाना बनाएं। यह पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण होगा!”

वाईआरएफ का खुद का म्यूजिक लेबल वाईआरएफ म्यूजिक बीते दो दशकों से ओरिजिनल IP को बढ़ावा देता आया है। यह लेबल भारत के टॉप 5 फिल्म म्यूजिक लेबल्स में शामिल है, और अपने स्थायी चार्ट-डोमिनेशन के लिए जाना जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!