Edited By suman prajapati, Updated: 22 Jul, 2025 06:05 PM

बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक मोहित सूरी की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'सैयारा' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। पहले वीकेंड में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और सोशल मीडिया पर भी लगातार ट्रेंड कर रही है। यह दर्शकों के साथ-साथ फिल्म...
मुंबई. बॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक मोहित सूरी की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'सैयारा' सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। पहले वीकेंड में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और सोशल मीडिया पर भी लगातार ट्रेंड कर रही है। यह दर्शकों के साथ-साथ फिल्म स्टार्स के दिलों को भी छू रही है। हाल ही में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इस फिल्म की जमकर तारीफ की है। तो आइए देखते हैं इस फिल्म को लेकर वरुण का क्या कहना है।
वरुण धवन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा: “बहुत कम फिल्में ऐसी होती हैं जो खत्म होने के बाद भी आपके साथ बनी रहती हैं। 'सैयारा' मेरे दिल और दिमाग में अब भी जमी हुई है। मुझे पूरा यकीन है कि आने वाले वर्षों में यह फिल्म हर सिनेप्रेमी के लिए खास बनी रहेगी।"
आगे उन्होंने निर्देशन और स्टार कास्ट की तारीफ करते हुए कहा- @mohitsuri आप बेहतरीन हैं, आप एक स्टार हैं @ahaanpandayy मैं क्या कहूं, आप बहुत अच्छे और ईमानदार हैं। @aneetpadda आपके चेहरे ने हम सभी के दिल पिघला दिया।
एक्टर का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें, सैयारा फिल्म 18 जुलाई को पर्दे पर रिलीज हुई है और इसने अपने पहले वीकेंड में काफी अच्छी कमाई कर ली है।