Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jul, 2025 12:58 PM

अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर Saiyaara बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। Saiyaara ने 4 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लियाबॉलीवुड सेलेब्स लगातार मूवी और स्टारकास्ट की...
मुंबई: अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर Saiyaara बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं। Saiyaara ने 4 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लियाबॉलीवुड सेलेब्स लगातार मूवी और स्टारकास्ट की तारीफ कर रहे हैं।
बीते दिनों अनिल कपूर, वरुण धवण, अमीषा पटेल और रणवीर सिंह ने रोमांटिक ड्रामा को मस्ट वॉच बताया था। अब लिस्ट में श्रद्धा कपूर का नाम शामिल हो गया है। श्रद्धा ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट शेयर की और कहा कि उन्हें इससे आशिकी हो गई है।

श्रद्धा कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर थिएटर से एक वीडियो क्लिप शेयर की जिसमें वह 'सैयारा' देख रही थींष उन्होंने अहान पांडे, अनीत पड्डा और मोहित सूरी को टैग करते हुए लिखा-'सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे।'

एक और स्टोरी में उन्होंने लिखा- यह फिल्म ‘पूरी तरह से जादू’ है और बहुत लंबे समय के बाद किसी फिल्म को देखकर उन्हें इतना गहरा एहसास हुआ। उफ्फ…बहुत समय बाद इतना इमोशन फील किया। इस मोमेंट के लिए मैं 5 बार फिल्म देखूंगी।'

मोहित सूरी की ओर से निर्देशित और यशराज फिल्म्स की ओर से निर्मित, सैयारा, कृष कपूर (अहान पांडे) की प्रेम कहानी पर आधारित है जो सिंगर बनने का सपना देखता है. उनकी मुलाकात वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) से होती है। जिसके बाद दोनों की जिंदगी बदल जाती है।'सैयारा' से एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू किया है। उनके साथ एक्ट्रेस अनीत पड्डा मेन लीड में हैं। दोनों की केमिस्ट्री ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी है। सोशल मीडिया पर भी सिर्फ और सिर्फ इसी फिल्म के चर्चे हो रहे हैं।