कई दिनों से ICU में भर्ती 'रेड' एक्टर वेलु प्रभाकरन का निधन, बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता बनी मां..पढ़ें बॉलीवुड की टॉप खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Jul, 2025 09:09 PM

read bollywood top news

साल 2025 बी-टाउन स्टार्स के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। जहां कुछ कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रहे हैं। वहीं कुछ स्टार्स के घर नन्हें मुन्नों की किलकारी गूंज उठी है। हाल ही में बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने पति बिनोय गांधी संग अपने...

मुंबई. साल 2025 बी-टाउन स्टार्स के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। जहां कुछ कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रहे हैं। वहीं कुछ स्टार्स के घर नन्हें मुन्नों की किलकारी गूंज उठी है। हाल ही में बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता ने पति बिनोय गांधी संग अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। वहीं, साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर, एक्टर और सिनेमेटोग्राफर वेलु प्रभाकरन का निधन हो गया है। एक्टर ने 18 जुलाई को 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर से इंडस्ट्री और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

शादी के 4 साल बाद भरी  बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता की गोद, सावन के महीने में घर आई मां लक्ष्मी 

 

साल 2025 बी-टाउन स्टार्स के लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया है। जहां कुछ कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत कर रहे हैं। वहीं कुछ स्टार्स के घर नन्हें मुन्नों की किलकारी गूंज उठी है। हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर नन्हीं परी आई। वहीं अब इस लिस्ट में एक और स्टार कपल का नाम जुड़ गया है। ये और कोई नहीं बल्कि  बॉर्डर 2 की प्रोड्यूसर निधि दत्ता हैं। जी हां, निधि दत्ता ने पति और उनके पति बिनोय गांधी शादी के 4 साल बाद पेरेंट्स बन गए हैं।

अक्षय कुमार का बड़ा कदम: SM राजू की मौत के बाद भारत भर के 650 स्टंटमैन का कराया इंश्योरेंस, होगा कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट

 साउथ फिल्म इंडस्ट्री में पिछले दिनों उस वक्त हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, तमिल फिल्म ‘वेट्टवम’ की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की जान चली गई। ये हादसा एक्टर आर्या और निर्देशक पा. रणजीत की फिल्म के सेट पर हुआ। वैसे ये पहली बार नहीं हैं।इससे पहले भी कईस्टंट परफॉर्म सेटपर एक चूक से मौत का शिकार हो चुके हैं। फिल्मों के लिए ये वो खतरों के खिलाड़ी हैं जो फिल्म को पूरा करने में सबसे बड़ा रोल अदा करते हैं लेकिन कभी सुर्खियों में नहीं आते। अब स्टंटमैन एसएम राजू की मौत के बाद बाॅलीवुड का एक एक्टर जान जोखिम में डालने वाले इन वर्कस की मदद के लिए आगे आया है। ये और कोई नहीं बल्कि अक्षय कुमार हैं। अक्षय सिर्फ पर्दे पर ही हीरोगिरी नहीं दिखाते, बल्कि वो रियल लाइफ हीरो भी हैं।सुपरस्टार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए भारत के 650 से ज्यादा स्टंटमैंन और स्टंटवुमन का व्यक्तिगत रूप से बीमा करवाया है।   

 

 

निक संग LipLock..बेटी के साथ cuddles...बीच किनारे 'देसी गर्ल' कुछ यूं मना रही हैं 43वां बर्थडे

प्रियंका चोपड़ा जोनस आज 18 जुलाई को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर जन्मदिन से ठीक पहले प्रियंका अपनी फैमिली के साथ हॉलीडे पर निकल चुकी हैं।  उन्होंने अपने बीच हॉलीडे की कई शानदार झलकियां दिखाई हैं। वीडियो में निक और मालती के अलावा कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन सारी मस्तियों की झलकियां हैं जो उन्होंने बीच पर मालती और निक के साथ की है। 

11 साल का रिश्ता और 6 साल की शादी तोड़ने के बाद इश्क में पड़ी एक्ट्रेस!

   एक्ट्रेस कुशा कपिला एक बार फिर से प्यार में हैं। अपने एक्स हसबैंड जोरावर सिंह से 6 साल की शादी खत्म करने वाली एक्ट्रेस की लाइफ में लगता है नए प्यार की एंट्री हो गई हैं। कुशा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है और लंबा-चौंड़ा नोट भी लिखा है हालांकि इन तस्वीरों में कुशा के नए बॉयफ्रेंड की पहचान नहीं हो सकी है।  

दीपिका कक्कड़ की सलामती की दुआ मांगने हाजी अली की दरगाह पहुंचे शोएब इब्राहिम,अल्लाह के आगे जाकर टूटे एक्टर

 टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पूरे परिवार के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल भरे थे। दीपिका स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं।उनके लीवर में एक टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर था जिसको डॉक्टर्स ने निकाल तो दिया। दीपिका के दर्द से बेहाल शोएब इब्राहिम ने उस मुश्किल घड़ी में हाजी अली को याद किया था। ऐसे में जैसे ही दीपिका ठीक हुईं शोएब हाजी अली का सदका करने के लिए उनकी दरगाह में पहुंचे।अपने व्लॉग में उन्होंने इस बात की जानकारी दी।इसके साथ एक्टर शोएब ने एक इमोशनल वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसको देख फैंस भावुक हो रहे हैं।

 

शादी टूटी और फिर पिता का देहांत...अर्चना गौतम ने सुनाया Labubu Doll का डरवाना किस्सा,फैंस से की डॉल ना खरीदने की गुजारिश

लबूबू डॉल के चारों तरफ चर्चे हो रहे हैं। हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई इसे फ्लॉन्ट कर रहा है। हालांकि इस चर्चित डाॅल को लेकर कुछ डरवाने किस्से भी सुनने को मिल रहे हैं। कुछ लोग इस डॉल को शापित बता रहे हैं। बिग बॉस फेम एक्ट्रेस अर्चना गौतम ने भी इस डॉल से जुड़ा एक खौफनाक किस्सा सुनाया। इतना ही नहींअर्चना ने अपने फैंस से डॉल ना खरीदने की मांग भी की है। अर्चना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड की है और इसमें इस किस्से को रिवील किया है।  

 

'तन्वी द ग्रेट' के प्रीमियर में पत्नी संग पहुंचे अनुपम खेर, किरण खेर का कमजोर शरीर और फूला चेहरा देख फैंस ने जाहिर की चिंता

एक्टर अनुपम खेर की फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' 18 जुलाई को पर्दे पर रिलीज हो गई है। इस मौके पर अनुपम खेर अपनी पत्नी व दिग्गज एक्ट्रेस एवं सांसद किरण खेर के साथ प्रीमियर में दिखाई दिए। यह जोड़ी लंबे समय बाद किसी पब्लिक इवेंट में एक साथ दिखी, जिसने फैंस का खूब ध्यान खींचा। इस मौके पर किरण खेर की सेहत को लेकर लोग काफी चिंता करते दिखे। कपल का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

  
 2 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं कियारा आडवाणी, पति संग नन्हीं लक्ष्मी को घर लेकर आईं न्यू मॉम

बॉलीवुड के पावर कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर हाल ही में खुशियों ने दस्तक दी है। कियारा ने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया, और अब वह अस्पताल से अपने नवजात शिशु के साथ घर लौट आई हैं। जैसे ही वह अस्पताल से बाहर निकलीं, वहां मौजूद कैमरों ने इस खास पल को कैद कर लिया। सोशल मीडिया पर उनका घर लौटते वक्त का ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।


सत्यजीत रे के पैतृक घर को गिराने का काम स्थगित  
बांग्लादेश के मैमनसिंह जिले में स्थित महान फिल्मकार सत्यजीत रे के पैतृक आवास को तोड़े जाने का निर्णय स्थगित कर दिया गया है। यह फैसला व्यापक आलोचना, जनभावनाओं और भारत-बांग्लादेश सांस्कृतिक जुड़ाव को देखते हुए लिया गया। इमारत का वर्तमान में प्रयोग कर रही मैमनसिंह शिशु एकेडमी ने फिलहाल इस ऐतिहासिक भवन को न तोड़ने का निर्णय लिया है।
 
कई दिनों से ICU में भर्ती 'रेड' एक्टर वेलु प्रभाकरन का निधन, दो दिन बाद होगा अंतिम संस्कार 

मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर, एक्टर और सिनेमेटोग्राफर वेलु प्रभाकरन का निधन हो गया है। एक्टर ने 18 जुलाई को 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अंतिम वक्त पर वह अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने जिंदगी की आखिरी सांस ली। वेलु के निधन की खबर से इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!