Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jul, 2025 01:47 PM

एक्ट्रेस कुशा कपिला एक बार फिर से प्यार में हैं। अपने एक्स हसबैंड जोरावर सिंह से 6 साल की शादी खत्म करने वाली एक्ट्रेस की लाइफ में लगता है नए प्यार की एंट्री हो गई हैं। कुशा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है और लंबा-चौंड़ा नोट...
मुंबई: एक्ट्रेस कुशा कपिला एक बार फिर से प्यार में हैं। अपने एक्स हसबैंड जोरावर सिंह से 6 साल की शादी खत्म करने वाली एक्ट्रेस की लाइफ में लगता है नए प्यार की एंट्री हो गई हैं। कुशा ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की है और लंबा-चौंड़ा नोट भी लिखा है हालांकि इन तस्वीरों में कुशा के नए बॉयफ्रेंड की पहचान नहीं हो सकी है।
अब मिस्ट्री मैन के साथ कुशा कपिला की तस्वीरें देखकर फैंस सोच रहे हैं। सामने आई तस्वीरों में कुशा कपिला शख्स का हाथ पकड़े, उनकी आंखों में निहारते हुए दिखाई दे रही हैं।

मिस्ट्री मैन की सूरत फोटो में नहीं दिख रही है लेकिन कुशा कपिला के फोटो के साथ दिए कैप्शन ने सबका ध्यान खींचा।वे अपने ब्रांड की बात कर रही हैं लेकिन शुरू में कहती हैं- 'जब आप एक का खुलासा करते हैं, तो सारे पोज देते हैं।'

अब पोस्ट देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स को लगता है कि कुशा कपिला अपने ब्रांड का प्रमोशन कर रही हैं हालांकि, अभी साफ नहीं है कि कुशा कपिला को दोबारा प्यार मिल गया है।

बता दें कि कुशा कपिला की पहली शादी 2017 में जोरावर अहलूवालिया से हुई थी। महज 22 साल की उम्र में ही कुशा को जोरावर से प्यार हो गया था। दोनों करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे। शादी के करीब 6 साल बाद 2023 में अलग हो गए। तब दोनों ने एक स्टेटमेंट जारी किया था जिसमें लिखा था- 'हमने अपना तब तक सबकुछ दिया, जब तक हम अलग नहीं हो गए।'
