Edited By suman prajapati, Updated: 18 Jul, 2025 01:11 PM

मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर, एक्टर और सिनेमेटोग्राफर वेलु प्रभाकरन का निधन हो गया है। एक्टर ने 18 जुलाई को 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अंतिम वक्त पर वह अस्पताल में भर्ती...
मुंबई. मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आई है। साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर, एक्टर और सिनेमेटोग्राफर वेलु प्रभाकरन का निधन हो गया है। एक्टर ने 18 जुलाई को 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अंतिम वक्त पर वह अस्पताल में भर्ती थे, जहां उन्होंने जिंदगी की आखिरी सांस ली। वेलु के निधन की खबर से इंडस्ट्री और उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
तमिल की फिल्म ‘रेड’ में एक्टिंग करने वाले वेलु प्रभाकरन अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने आज यानी 18 जुलाई को 68 साल की उम्र में अपनी अंतिम सांस ली है। चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उन्होंने दम तोड़ दिया। वेलु प्रभाकरन के निधन की पुष्टि भी हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि वेलु प्रभाकरन लंबे समय से बीमार चल रहे थे और कई दिनों से आईसीयू में भर्ती थे, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक, वेलु का अंतिम संस्कार रविवार यानी 20 जुलाई को किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 19 जुलाई यानी शनिवार शाम को उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। रविवार दोपहर तक लोग चेन्नई के वलसरवक्कम में उनके सार्वजनिक दर्शन कर सकते हैं। इसके बाद पोरुर श्मशान घाट में एक्टर का अंतिम संस्कार होगा, जहां उनके परिवार के लोग ओर करीबी मौजूद रहेंगे।
वेलु प्रभाकरन का करियर
बता दें, वेलु प्रभाकरन ने अपने करियर की शुरुआत सिनेमेटोग्राफर के तौर पर की थी। इसके बाद उन्होंने हॉरर और फिर एक्शन फिल्में डायरेक्ट कीं। वो ‘सरियाना जोड़ी’, ‘पुथिया आची’, ‘कदवुल’, ‘कढाल कढ़ाई’ और ओरु ‘इयाकुनारिन कधल डायरी’ जैसी फिल्मों में एक्टिंग के साथ-साथ राइटिंग और सिनेमेटोग्राफी की कमान संभाली थी। इसके साथ ही वो हिट मूवी रेड में भी अभिनय कर चुके थे।
पर्सनल लाइफ
वेलु प्रभाकरन की पर्सनल लाइफ की करें तो वो 2 शादियां कर चुके थे। पहली शादी उन्होंने एक्ट्रेस जयदेवी से की थी और उनसे अलग होने के बाद 60 साल की उम्र में एक्टर ने दूसरी शादी रचाई थी। उन्होंने एक्ट्रेस शर्ली दास के साथ दूसरी शादी कर घर बसाया था।