दीपिका कक्कड़ की सलामती की दुआ मांगने हाजी अली की दरगाह पहुंचे शोएब इब्राहिम,अल्लाह के आगे जाकर टूटे एक्टर

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jul, 2025 02:31 PM

shoaib ibrahim visit haji ali dargah after dipika stage 2 liver cancer surgery

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पूरे परिवार के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल भरे थे। दीपिका स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं।उनके लीवर में एक टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर था जिसको डॉक्टर्स ने निकाल तो दिया। दीपिका के दर्द से बेहाल शोएब इब्राहिम ने...

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पूरे परिवार के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल भरे थे। दीपिका स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं।उनके लीवर में एक टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर था जिसको डॉक्टर्स ने निकाल तो दिया। दीपिका के दर्द से बेहाल शोएब इब्राहिम ने उस मुश्किल घड़ी में हाजी अली को याद किया था।

PunjabKesari

ऐसे में जैसे ही दीपिका ठीक हुईं शोएब हाजी अली का सदका करने के लिए उनकी दरगाह में पहुंचे।अपने व्लॉग में उन्होंने इस बात की जानकारी दी।इसके साथ एक्टर शोएब ने एक इमोशनल वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसको देख फैंस भावुक हो रहे हैं।

PunjabKesari

 

इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- जब भी थक जाऊंगा, डर जाऊंगा ,टूटा सा महसूस करूंगा, मैं फिर से यही लौट आऊंगा, क्योंकि मुझे पता है जहां पहली बार सुना गया था  वहां फिर से सुना जाऊंगा। यहां आकर उन्होंने एक बार फिर दीपिका का अच्छी सेहत के लिए दुआ की है।

PunjabKesari

हाल ही में दीपिका ने बताया था कि अब भी खतरे से बाहर नहीं है। डॉक्टरों ने चेताया है कि यह बीमारी भविष्य में दोबारा लौट सकती है, जिसके चलते अब दीपिका का ट्रीटमेंट लंबा चलने वाला है।डॉक्टरों ने दीपिका को फिलहाल वेट ट्रेनिंग और योगा करने से मना किया गया है।

PunjabKesari

इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्हें कहा गया कि यह सब चीजें करने में शरीर पर स्ट्रेचिंग का दबाव पड़ेगा। उन्हें केवल हल्की-हल्की सैर करने को बोला गया है। साथ ही, उन्हें तला-भुना और बाहर का खाना न खाने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों का कहना है कि घर का बना हल्का भोजन ही उनकी सेहत के लिए ठीक रहेगा।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!