Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jul, 2025 02:31 PM

टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पूरे परिवार के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल भरे थे। दीपिका स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं।उनके लीवर में एक टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर था जिसको डॉक्टर्स ने निकाल तो दिया। दीपिका के दर्द से बेहाल शोएब इब्राहिम ने...
मुंबई: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और उनके पूरे परिवार के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल भरे थे। दीपिका स्टेज 2 कैंसर से जूझ रही हैं।उनके लीवर में एक टेनिस बॉल के साइज का ट्यूमर था जिसको डॉक्टर्स ने निकाल तो दिया। दीपिका के दर्द से बेहाल शोएब इब्राहिम ने उस मुश्किल घड़ी में हाजी अली को याद किया था।
ऐसे में जैसे ही दीपिका ठीक हुईं शोएब हाजी अली का सदका करने के लिए उनकी दरगाह में पहुंचे।अपने व्लॉग में उन्होंने इस बात की जानकारी दी।इसके साथ एक्टर शोएब ने एक इमोशनल वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया जिसको देख फैंस भावुक हो रहे हैं।

इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- जब भी थक जाऊंगा, डर जाऊंगा ,टूटा सा महसूस करूंगा, मैं फिर से यही लौट आऊंगा, क्योंकि मुझे पता है जहां पहली बार सुना गया था वहां फिर से सुना जाऊंगा। यहां आकर उन्होंने एक बार फिर दीपिका का अच्छी सेहत के लिए दुआ की है।

हाल ही में दीपिका ने बताया था कि अब भी खतरे से बाहर नहीं है। डॉक्टरों ने चेताया है कि यह बीमारी भविष्य में दोबारा लौट सकती है, जिसके चलते अब दीपिका का ट्रीटमेंट लंबा चलने वाला है।डॉक्टरों ने दीपिका को फिलहाल वेट ट्रेनिंग और योगा करने से मना किया गया है।

इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्हें कहा गया कि यह सब चीजें करने में शरीर पर स्ट्रेचिंग का दबाव पड़ेगा। उन्हें केवल हल्की-हल्की सैर करने को बोला गया है। साथ ही, उन्हें तला-भुना और बाहर का खाना न खाने की सलाह दी गई है। डॉक्टरों का कहना है कि घर का बना हल्का भोजन ही उनकी सेहत के लिए ठीक रहेगा।