निक संग LipLock..बेटी के साथ cuddles...बीच किनारे 'देसी गर्ल' कुछ यूं मना रही हैं 43वां बर्थडे

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Jul, 2025 10:44 AM

priyanka chopra kisses nick jonas cuddles malti during her 43 birthday getaway

प्रियंका चोपड़ा जोनस आज 18 जुलाई को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर जन्मदिन से ठीक पहले प्रियंका अपनी फैमिली के साथ हॉलीडे पर निकल चुकी हैं।  उन्होंने अपने बीच हॉलीडे की कई शानदार झलकियां दिखाई हैं। वीडियो में निक और मालती के...

लंदन: प्रियंका चोपड़ा जोनस आज 18 जुलाई को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर जन्मदिन से ठीक पहले प्रियंका अपनी फैमिली के साथ हॉलीडे पर निकल चुकी हैं।  उन्होंने अपने बीच हॉलीडे की कई शानदार झलकियां दिखाई हैं। वीडियो में निक और मालती के अलावा कुछ और लोग भी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में उन सारी मस्तियों की झलकियां हैं जो उन्होंने बीच पर मालती और निक के साथ की है।

PunjabKesari

क्लिप की शुरुआत में प्रियंका चमकीले पीले बिकिनी में मुस्कुराती हुई नजर आती हैं, जहां वो निक के साथ सेल्फी लेती हैं और उनके साथ क्वालिटी टाइम बिताती हैं। इसके बाद की झलकियों में वो मालती को गले लगाते हुए, समुद्र की लहरों में खेलते हुए, और जानवरों के साथ मस्ती करते हुए दिखती हैं।

PunjabKesari

इस पूरे वीडियो में प्रियंका की मां के रूप में प्यार भरी झलक, परिवार के साथ बिताया गया खुशनुमा वक्त और उनकी सजीव मुस्कान दिल छू लेने वाली थी। फैंस इस वीडियो को देखकर प्रियंका के परिवार के साथ इस खूबसूरत वेकेशन को सराह रहे हैं।

PunjabKesari
द्सी गर्ल ने वीडियो शेयर करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। प्रियंका ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'मैं सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हुए एक नए साल में एंट्री करने जा रही हूं। अपने जन्मदिन से ठीक पहले की शाम....मैं बस आभारी हूं। मैं ब्रह्मांड द्वारा प्रोटेक्टेड महसूस करती हूं और मुझे दिए गए सभी गिफ्ट्स के लिए बहुत आभारी हूं। मेरे लिए मेरा परिवार और दुनिया भर में मुझे चाहने वाले, मेरा अच्छा सोचने वाले ही मेरे लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है। थैंक यू। इसी कृतज्ञता के साथ मैं 43वें वर्ष में कदम रखने जा रही हूं, बेबी!'

PunjabKesari


प्रियंका की फिल्मों की बात करें तो हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई एक्शन-कॉमेडी 'हेड्स ऑफ़ स्टेट' को लेकर वो चर्चा में हैं। वहीं पीसी भारतीय फिल्मों में भी जल्द ही एक बार फिर से नजर आएंगी। खबर है कि वो वो एसएस राजामौली की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'एसएसएमबी 29' में महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ नज़र आएंगी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Priyanka (@priyankachopra)

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!