मेलबर्न के IFFM 2025 में लहराएंगे तिरंगा आमिर खान, निदेशक ने खुशी जाहिर कर कहा- उनकी मौजूदगी इस समारोह को अर्थपूर्ण बना देती है

Edited By suman prajapati, Updated: 24 Jul, 2025 04:27 PM

aamir khan will hoist the tricolor at melbourne s iffm 2025

भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (Indian Film Festival of Melbourne - IFFM) हर साल हर साल स्वतंत्रता दिवस के आसपास आयोजित किया जाता है और इस बार इस खास आयोजन की अगुवाई बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान करेंगे। जी हां, आमिर इस साल IFF में भारतीय...

मुंबई. भारतीय फिल्म महोत्सव मेलबर्न (Indian Film Festival of Melbourne - IFFM) हर साल हर साल स्वतंत्रता दिवस के आसपास आयोजित किया जाता है और इस बार इस खास आयोजन की अगुवाई बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान करेंगे। जी हां, आमिर इस साल IFF में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराते नज़र आएंगे। 

 


IFFM में आमिर खान का योगदान
अगस्त 2025 में होने वाले इस समारोह में आमिर खान की उपस्थिति एक विशेष सम्मान के रूप में देखी जा रही है। भारतीय सिनेमा में चार दशकों से अधिक के उनके प्रभावशाली योगदान ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सांस्कृतिक प्रतिनिधि के रूप में स्थापित किया है।


 
IFFM की निदेशक मीतू भौमिक लांगे ने आमिर की भागीदारी पर अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा- “IFFM में तिरंगा फहराना केवल एक रस्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव होता है। विदेशी धरती पर भारतीय कलाकारों, फिल्मकारों और दोनों देशों के समुदायों के साथ मिलकर जब तिरंगा लहराता है, तो गर्व से दिल भर आता है। आमिर खान जैसे सशक्त कलाकार की मौजूदगी इस समारोह को और भी अर्थपूर्ण बना देती है।”

IFFM: भारत के बाहर सबसे बड़ा भारतीय फिल्म महोत्सव
विक्टोरिया सरकार द्वारा समर्थित IFFM, भारत से बाहर आयोजित होने वाला सबसे बड़ा भारतीय फिल्म फेस्टिवल है। यह महोत्सव हर साल मेलबर्न में भारतीय सिनेमा के विविध, समावेशी और सशक्त किस्सों को दर्शाने के उद्देश्य से आयोजित होता है। यह न केवल मनोरंजन, बल्कि सामाजिक मुद्दों को उजागर करने का भी एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है।

 

IFFM 2025 में लगभग 75 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी, जो विविध सामाजिक विषयों को उजागर करती हैं।
इस महोत्सव का एक प्रमुख आकर्षण होगा 1971 में रिलीज हुई फिल्म ‘बदनाम बस्ती’ की स्क्रीनिंग, जिसे भारतीय सिनेमा की पहली समलैंगिक थीम वाली फिल्म माना जाता है। प्रेम कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म को LGBTQ+ इतिहास की दृष्टि से एक महत्वपूर्ण सिनेमाई दस्तावेज माना जाता है।

22 अगस्त को होगी 'प्राइड नाइट'
IFFM का एक और प्रमुख आकर्षण होगा 22 अगस्त को आयोजित होने वाला ‘LGBTQ+ प्राइड नाइट’, जिसमें क्वीर सिनेमा और दक्षिण एशियाई LGBTQ+ समुदाय को सम्मानित किया जाएगा। यह रात कला, पहचान और स्वीकृति का उत्सव होगी और ऑस्ट्रेलिया में क्वीर दक्षिण एशियाई संस्कृति को एक सशक्त मंच प्रदान करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!