अमिताभ बच्चन और आमिर खान की गाड़ियों पर लगा 38 लाख का जुर्माना!'KGF बाबू' हैं मुसीबत की जड़

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Jul, 2025 11:17 AM

rolls royce cars of amitabh aamir fined 38 lakhs there is kgf twist

नाम में क्या रखा है यह कहावत अक्सर तब इस्तेमाल की जाती है लेकिन कई मामलों में तो नाम ही पहचान होती हैं। ऐसा ही कुछ बेंगलुरु में हुआ जहां दो महंगी कारों पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है। हैरानी की बात ये है कि इन कारों के कागजों पर बॉलीवुड के फेमस...

 

मुंबई: नाम में क्या रखा है यह कहावत अक्सर तब इस्तेमाल की जाती है लेकिन कई मामलों में तो नाम ही पहचान होती हैं। ऐसा ही कुछ  बेंगलुरु में हुआ जहां दो महंगी कारों पर लाखों का जुर्माना लगाया गया है।

PunjabKesari

हैरानी की बात ये है कि इन कारों के कागजों पर बॉलीवुड के फेमस एक्टर अमिताभ बच्चन और आमिर खान के नाम दर्ज थे।  आरटीओ ने ये कार्रवाई की है। बेंगलुरु आरटीओ ने कर्नाटक के रोड टैक्स की चोरी के लिए इस लग्जरी कार ब्रांड के दो मॉडलों पर 38 लाख रुपये का भारी-भरकम जुर्माना लगाया है। गजब बात तो ये है कि ये कारें उनकी नहीं हैं, कम से कम मौजूदा समय तो नहीं।

PunjabKesari

मामला कुछ ऐसा है कि ये दोनों ही कारें एक लोकल बिजनेसमैन-नेता यूसुफ शरीफ के पास हैं और इन्हें लोकल लोग केजीएफ बाबू के नाम से बुलाते हैं।  इन अल्ट्रा-लक्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल यही करते हैं। उन्होंने कुछ साल पहले अमिताभ बच्चन और आमिर खान से ये कारें खरीदी थीं लेकिन उन्हें अपने नाम पर ट्रांसफर नहीं कराया था। अमिताभ बच्चन से उन्होंने रोल्स रॉयस फैंटम और आमिर खान से रोल्स रॉयस घोस्ट खरीदी थी और दोनों ही कारें महाराष्ट्र में रजिस्टर्ड हैं। हालांकि केजीएफ बाबू ने इन कारों को कब खरीदा था, इसकी सही तारीख नहीं पता चल पाई है। अगर आरटीओ की मानें तो रोल्स रॉयस फैंटम 2021 से बेंगलुरु में है और घोस्ट 2023 से।

जहां अमिताभ बच्चन वाली फैंटम पर 18.53 लाख और आमिर खान वाली घोस्ट पर 19.73 लाख का जुर्माना लगाया गया है। ये जुर्माना लोकल रोड टैक्स का भुगतान किए बिना कर्नाटक में लंबे समय से इस्तेमाल करने के लिए लगाया गया है।


शरीफ कर्नाटक के माइनिंग टाउन कोलार गोल्ड फील्ड्स (केजीएफ) के रहने वाले हैं। इसी नाम पर साउथ की एक फिल्म भी बन चुकी है, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!