Edited By suman prajapati, Updated: 25 Jul, 2025 04:16 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस से नेता बनीं और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के संकट पर गंभीर चिंता जताई है। संसद के मानसून सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान पर नशे की तस्करी का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब के...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस से नेता बनीं और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने हिमाचल प्रदेश में बढ़ते नशे के संकट पर गंभीर चिंता जताई है। संसद के मानसून सत्र के दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने पाकिस्तान पर नशे की तस्करी का आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब के रास्ते हिमाचल में ड्रग्स पहुंच रहे हैं, जिससे प्रदेश के युवा और उनके परिवार बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं।
“हिमाचल का हाल भी पंजाब जैसा हो सकता है”
कंगना रनौत ने हिमाचल में फैलती नशाखोरी की तुलना पंजाब के उन गांवों से की, जहां अब केवल विधवा औरतें बची हैं। उन्होंने कहा-“हिमाचल में ड्रग्स की हालत बहुत ही चिंताजनक है। यदि जल्द ही कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया, तो यह प्रदेश भी उन पंजाब के गांवों की तरह बन जाएगा जहां अब सिर्फ विधवाएं रह गई हैं।”

“भोले-भाले बच्चे बन रहे हैं शिकार”
कंगना ने हिमाचली युवाओं की मासूमियत पर बात करते हुए कहा कि “हमारे बच्चे बेहद भोले, सीधे-सादे हैं। लेकिन अब वे नशे के लिए चोरी-डकैती तक कर रहे हैं। माता-पिता की ज्वेलरी तक बेच दी गई है। कारें चुराई जा रही हैं।”

उन्होंने बताया कि ऐसे कई माता-पिता उनके पास रोते हुए आते हैं और बताते हैं कि उनके बच्चे कमरे में खुद को बंद कर लेते हैं, फर्नीचर तोड़ते हैं, चीखते हैं और मदद की गुहार लगाते हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि ये हालत मौत से भी बदतर है।
गवर्नर के “उड़ता पंजाब” बयान पर प्रतिक्रिया
कंगना का यह बयान हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि हिमाचल की स्थिति अब “उड़ता पंजाब” जैसी हो रही है। कंगना ने गवर्नर के बयान को सही ठहराते हुए कहा कि राज्य में ड्रग माफिया बहुत तेजी से फैल रहा है और इस पर अब राष्ट्रीय स्तर की नीति और सख्त कार्रवाई की जरूरत है।