Edited By Smita Sharma, Updated: 22 Jul, 2025 02:45 PM

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस सबके बीच वह पंजाब पहुंचे जिसकी तस्वीरें दिलजीत ने इंस्टा पर शेयर की हैं। शेयर की तस्वीरों में दिलजीत दोसांझ कभी ट्यूबेल से पानी पीते तो कभी...
मुंबई: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। इस सबके बीच वह पंजाब पहुंचे जिसकी तस्वीरें दिलजीत ने इंस्टा पर शेयर की हैं।
शेयर की तस्वीरों में दिलजीत दोसांझ कभी ट्यूबेल से पानी पीते तो कभी खेतों में पोज देते दिख रहे हैं।

इस तस्वीर में दिलजीत मूंछों को ताव देते नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो दिलजीत व्हाइट शर्ट और ब्लू पैंट में हैंडसम दिखे।

इसके साथ उन्होंने ब्लू कलर की पगड़ी बांध रखी है। इन तस्वीरों के साथ दिलजीत ने लिखा-ਪੰਜਾਬ 🦅(पंजाब)। फैंस दिलजीत की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।

'बॉर्डर 2' के अलावा दिलजीत दोसांझ 'पंजाब 95' में नजर आएंगे जो मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ जसवंत सिंह खालरा की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने 1980 और 1990 के दशक में पंजाब में सिखों के सामूहिक दाह संस्कार और न्यायेतर हत्याओं के मामलों की जांच की थी।

फिल्म को लेकर काफी विवाद रहा है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 127 कट लगाने को कहा था, जिसमें फिल्म के शीर्षक से 'पंजाब' शब्द हटाना, 'पंजाब पुलिस' शब्द को 'पुलिस' करना और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का नाम हटाना शामिल था हालांकि, फिल्म के निर्माताओं ने इन कट्स को लागू करने से इनकार कर दिया है, उनका कहना है कि फिल्म सच्चाई पर आधारित है और जसवंत सिंह खालरा जैसे महान नायक की बहादुरी का सम्मान करती है।