Edited By suman prajapati, Updated: 24 Jul, 2025 03:30 PM

एक्ट्रेस कंगना रनौत, हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से बीजेपी सांसद बनने के बाद और भी सुर्खियों में रहती हैं। उनके द्वारा की गई हर टिप्पणी और एक्टिविटी झट से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है और खूब सुर्खियां बटोरती है। इन सबके बीच हाल ही में कंगना ने...
मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत, हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से बीजेपी सांसद बनने के बाद और भी सुर्खियों में रहती हैं। उनके द्वारा की गई हर टिप्पणी और एक्टिविटी झट से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है और खूब सुर्खियां बटोरती है। इन सबके बीच हाल ही में कंगना ने देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। अब अमित शाह और कंगना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब देखी जा रही हैं।
दरअसल, कंगना ने गृह मंत्री से ये मुलाकात हाल ही में हिमाचल में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा के संदर्भ में की। इस मुलाकात की तस्वीर शेयर कर कंगना ने कैप्शन में लिखा-आज नई दिल्ली में माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी से मुलाकात कर मंडी लोकसभा में हाल ही में आई भयंकर प्राकृतिक आपदा की विस्तृत जानकारी साझा की। मंत्री जी ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए आश्वासन दिया कि सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और शीघ्र पुनर्वास प्रदान किया जाएगा। केंद्र सरकार इस संकट की घड़ी में हिमाचल के साथ मज़बूती से खड़ी है।
शेयर की गई तस्वीर में कंगना गृह मंत्री अमित शाह के बगल में बैठी नजर आ रही हैं। इस दौरान वह व्हाइट साड़ी में कूल लुक में दिखाई दे रही हैं।
जानकारी के लिए बता दें, मंडी में आई प्राकृतिक आपदा से लोगों का जीवन काफी प्रभावित हुआ है। इससे एक हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गए हैं। अभी भी लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। बेघर हुए लोगों के पास अब फिर से मकान बनाने के लिए जमीन भी नहीं बची है। ऐसे में पीड़ितों का दुख दर्द समझते हुए समाधान के लिए कंगना ने अमित शाह जी से मुलाकात की.