Edited By suman prajapati, Updated: 11 Jul, 2025 02:44 PM

बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के बाद अब एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीति में भी अपने कदम जमा रही हैं। वह हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद हैं। राजनीति में एक्टिव होने के बाद वो कई बड़े-बड़े बयान दे चुकी हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी सरकारी सैलरी...
मुंबई. बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के बाद अब एक्ट्रेस कंगना रनौत राजनीति में भी अपने कदम जमा रही हैं। वह हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद हैं। राजनीति में एक्टिव होने के बाद वो कई बड़े-बड़े बयान दे चुकी हैं। अब हाल ही में उन्होंने अपनी सरकारी सैलरी पर बात की और इस वेतन से नाखुश दिखीं
हाल ही में एक इंटरव्यू में कंगना रनौत ने कहा, "मैं हमेशा कहती हूं कि राजनीति एक बहुत महंगा शौक है।" जब उनसे "शौक" शब्द के इस्तेमाल पर सवाल किया गया, तो उन्होंने जवाब दिया, "ज़ाहिर है अगर आप सांसद हैं, तो आप इसे प्रोफेशन के तौर पर नहीं अपना सकते क्योंकि आपको नौकरी की ज़रूरत है, बशर्ते आप एक ईमानदार इंसान हों।"
कंगना ने आगे कहा, "मैं समझती हूं कि यहां आपको अपने कुक और ड्राइवर को रखने के लिए जो भी वेतन मिलता है, उसमें से आपके पास असल में सिर्फ़ 50 हजार से 60 हजार रुपये बचते हैं, यही एक सांसद के तौर पर आपकी सैलरी है।"
कंगना ने आगे कहा कि अगर उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी हिस्से में स्टाफ के साथ जाना हो और उनके साथ कार में यात्रा करनी हो, तो "खर्च लाखों में होता है क्योंकि हर जगह कम से कम 300-400 किलोमीटर दूर होती है। आपको समझना चाहिए कि यह बहुत महंगा शौक है। आपको नौकरी चाहिए। बहुत से सांसदों का बिजनेस है, वे वकील के तौर पर काम कर रहे हैं।"

उन्होंने आगे कहा कि "जो लोग मुझसे पहले आए हैं, जैसे जावेद अख्तर जी, वे अपना काम करते रहे, आपको काम करना है।"
बता दें कि भारत में एक सांसद का वेतन लगभग 1.24 लाख रुपये होता है।
वर्क फ्रंट पर कंगना रनौत
कंगना रनौत के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी आखिरी बार फिल्म इमरजेंसी में देखा गया था। वहीं, अब एक्ट्रेस अपकमिंग फिल्म में तनु वेड्स मनु 3 में नजर आएंगी।