गृह मंत्री अमित शाह पर कागज फेंके जाने पर आग बबूला हुईं कंगना, कहा- वो देश के सबसे अहम पद पर..

Edited By suman prajapati, Updated: 21 Aug, 2025 02:19 PM

kangana ranaut furious after paper was thrown at home minister amit shah

एक्ट्रेस से राजनेता बनीं कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका गुस्सा संसद में हुई एक गंभीर घटना को लेकर फूटा है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाया गया। संसद के मानसून सत्र के दौरान एक अहम बिल पेश...

मुंबई. एक्ट्रेस से राजनेता बनीं कंगना रनौत एक बार फिर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बार उनका गुस्सा संसद में हुई एक गंभीर घटना को लेकर फूटा है, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह को निशाना बनाया गया। संसद के मानसून सत्र के दौरान एक अहम बिल पेश किया गया था, लेकिन इसके बीच में विपक्ष की ओर से ऐसा हंगामा हुआ, जिसने देश की राजनीति में हलचल मचा दी।

क्या है वो बिल जिसके कारण संसद में मचा बवाल?

सरकार द्वारा संसद के निचले सदन में एक प्रस्तावित कानून पेश किया गया, जिसका मकसद यह तय करना था कि अगर किसी जनप्रतिनिधि (चाहे वो प्रधानमंत्री हों, मुख्यमंत्री, या कोई मंत्री) पर कोई गंभीर आपराधिक मामला दर्ज हो जाता है और वह व्यक्ति गिरफ्तारी के बाद 30 दिन या उससे ज्यादा समय तक जेल में रहता है, तो उसे अपने पद से इस्तीफा देना अनिवार्य होगा।

 

इस बिल को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जोरदार बहस छिड़ गई। विपक्षी दलों ने इस प्रस्ताव का विरोध करते हुए सदन में जोरदार हंगामा किया। इतना ही नहीं, हंगामे के दौरान सबसे चौंकाने वाली घटना तब हुई जब कुछ सांसदों ने बिल की कॉपी को फाड़कर सीधे गृह मंत्री अमित शाह की ओर फेंक दिया। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक फटे हुए कागज का टुकड़ा गृह मंत्री के चेहरे की ओर उड़ता है। कंगना रनौत के दावे के मुताबिक, न केवल कागज, बल्कि पत्थर जैसा कोई कठोर वस्तु भी उनकी ओर फेंका गया।

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इस पर देशभर से प्रतिक्रियाएं आने लगीं।

कंगना रनौत की तीखी प्रतिक्रिया

घटना के तुरंत बाद एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा- "गृह मंत्री देश के सबसे अहम पदों में से एक पर हैं। जब वो संसद में बिल पेश कर रहे थे, तो विपक्ष के कुछ नेताओं ने उन पर हमला करने की कोशिश की। उन्होंने बिल की कॉपी को उनके चेहरे पर फेंक दिया, और सिर्फ इतना ही नहीं, उनके चेहरे पर पत्थर जैसी चीज भी फेंकी गई। वहां कुछ महिलाएं भी थीं जो उन पर हमला करने की कोशिश कर रही थीं।"

कंगना का ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इस पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।  उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें समर्थन भी मिला और विरोध भी। हालांकि बड़ी संख्या में लोग उनके पक्ष में प्रतिक्रिया देते दिखे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!