Edited By suman prajapati, Updated: 14 Aug, 2025 12:59 PM

एक्ट्रेस रोजलिन खान अक्सर अपनी बेबाक राय और बिंदास अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं। इस बार रोजलिन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद...
मुंबई. एक्ट्रेस रोजलिन खान अक्सर अपनी बेबाक राय और बिंदास अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और हर मुद्दे पर खुलकर बोलती हैं। इस बार रोजलिन ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने दिग्गज एक्ट्रेस और राज्यसभा सांसद जया बच्चन का समर्थन किया है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कंगना रनौत पर तीखा तंज भी कसा है।
रोजलिन खान ने हाल ही में अपना एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा- मैं आज जया बच्चन जी के बारे में बात कर रही हूं, जिन्हें कई सालों से सोशल मीडिया और मीडिया में विलेन की तरह दिखाया जा रहा है। जया जी न सिर्फ एक मशहूर एक्ट्रेस रही हैं, बल्कि आज के समय में एक सीनियर सिटीजन और जिम्मेदार पॉलिटिशियन भी हैं। पॉलिटिशियन आमतौर पर हर किसी के साथ फोटो नहीं खिंचवाते, और उन्हें यह छूट है कि वो किसके साथ अपनी इमेज जोड़ना चाहते हैं और किसके साथ नहीं।

कंगना को लेकर क्या बोलीं रोजलिन?
रोजलिन ने वीडियो में कंगना रनौत पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा- हम एक तरफ महिलाओं की सुरक्षा की बात करते हैं। वहीं दूसरी ओर कंगना जैसी एक्ट्रेस खुद दूसरी महिलाओं पर निजी टिप्पणियां करती हैं। उन्होंने जया बच्चन जी के कपड़ों तक पर बयान दिया, जो गलत है।
रोजलिन ने याद दिलाया कि ये वही कंगना हैं, जो कभी अपने एक्स-बॉयफ्रेंड पर बात करती हैं, कभी किसी सीनियर आर्टिस्ट पर केस करके बाद में माफी मांग लेती हैं। कंगना कभी किसान महिला को 100-100 रुपये में बिकने वाली कहती हैं, तो कभी अपने बयानों से विवाद खड़ा करती हैं। ऐसे में अगर वो आज जया बच्चन के खिलाफ बोल रही हैं, तो इसमें कोई नई बात नहीं है।

रोजलिन खान ने वीडियो में तंज कसते हुए आगे कहा- अगर कल को कंगना को अमिताभ बच्चन के साथ कोई फिल्म मिल जाती है, तो मैं उम्मीद करती हूं कि वो फिर से जया बच्चन से माफी मांग लेंगी। उनके लिए यू-टर्न लेना और लाइमलाइट में आना कोई नई बात नहीं है। मूड स्विंग जया जी का नहीं, कंगना रनौत का ज्यादा होता है।
सोशल मीडिया पर मिल रहे रिएक्शन
रोजलिन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुछ लोग जहां उनकी बातों से सहमत नजर आ रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स इसे कंगना के खिलाफ एक पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं। हालांकि, रोजलिन ने हमेशा की तरह बेझिझक अपने विचार रखे हैं।