'ये वोट देने वालों का अपमान' कंगना के बाद अब जया बच्चन की हरकत पर बरसे अशोक पंडित

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Aug, 2025 03:01 PM

ashoke pandit slams jaya bachchan for pushing man trying to take selfie

एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन इस समय चर्चा में बनी हैं। दरअसल, अपने गुस्से के लिए जानी जाने वाली जया बच्चन ने 12 अगस्त को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर सेल्फी लेने आए एक व्यक्ति को धक्का दे दिया था। उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसके...

मुंबई: एक्ट्रेस और सांसद जया बच्चन इस समय चर्चा में बनी हैं। दरअसल, अपने गुस्से के लिए जानी जाने वाली जया बच्चन ने 12 अगस्त को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर सेल्फी लेने आए एक व्यक्ति को धक्का दे दिया था। उसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था, जिसके बाद हर कोई उनकी कड़ी निंदा कर रहा है। कंगना रनौत के बाद अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने जया बच्चन को आड़े हाथ लिया। 

PunjabKesari

 

डायरेक्टर ने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट किया है और उसमें उन्होंने जया बच्चन की हरकत को बहुत निंदनीय बताया है और जनता का अनादर करने का आरोप लगाया है।अशोक पंडित ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा- 'जया बच्च ने एक आम आदमी को सिर्फ इसलिए धक्का दिया क्योंकि वह सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था ये बहुत ही निंदनीय एक्ट है। और उन लोगों का अपमान भी है जिन्होंने इन्हें वोट दिया। अपनी सेवा के लिए चुना है।' 

PunjabKesari

अशोक पंडित ने लिखा- 'एक पब्लिक सर्वेंट 24 घंटे नाराज और चिड़चिड़ा नहीं रह सकता। ऐसे कलाकार से तो इंसानियत और विनम्रता की उम्मीद की जाती है जिसे फैंस का प्यार मिला है और जिसने उसे ये मुकाम और पोजीशन दिलाई हो।' 


बता दें कि जया बच्चन एक फेमस एक्ट्रेस के अलावा राज्यसभा सांसद हैं और उनके इस तरह से वीडियोज अक्सर आते हैं और सुर्खियों में छाए रहते हैं।


घटना की बात करें तो जया बच्चन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर किसी से बात कर रही थीं। तभी वहां एक आदमी आया और उसने एक्ट्रेस के साथ बिना बताए सेल्फी लेनी शुरू कर दी। जब सांसद की नजर पड़ी तो उन्होंने हाथ से उसके सीन पर जोर से धक्का मारा और वह दूर जाकर लड़खड़ाया। इस दौरान उन्होंने उस शख्स से कहा- 'क्या कर रहे हैं आप? ये क्या है?' गुस्से में उन्हें देख वह आदमी शर्मिंदा हो गया और उसने माफी मांगी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!