Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Aug, 2025 10:53 AM

बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन अपने गुस्सैल बर्ताव के लिए जानी जाती हैं। एक बार फिर एक बार फिर वो अपने गुस्से की वजह से चर्चा में हैं।मंगलवार (12 अगस्त )को नेता ने उस समय अपना आपा खो दिया, जब नई दिल्ली के...
मुंबई: बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन अपने गुस्सैल बर्ताव के लिए जानी जाती हैं। एक बार फिर एक बार फिर वो अपने गुस्से की वजह से चर्चा में हैं।मंगलवार (12 अगस्त )को नेता ने उस समय अपना आपा खो दिया, जब नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की। इस पर वो काफी ज्यादा भड़क गईं और उन्होंने उस शख्स को धक्का दे दिया।
सोशल मीडिया पर जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो सेल्फी लेने आए शख्स को धक्का देती हुईं नजर आ रही हैं. वो उस शख्स से कहती हैं ‘क्या कर रहे हैं आप।What is this ?’… वीडियो में देखा जा सकता है कि जया बच्चन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के बाहर किसी से बात कर रहीं होती है। इसी दौरान एक शख्स उनके साइड में खड़े होकर सेल्फी लेने की कोशिश करता है।तभी जया बच्चन गुस्से भड़क जाती हैं।

इसके बाद जया बच्चन उस शख्स को कसकर धक्का मारती हैं और उसे गुस्से से काफी देर तक घूरती रहती हैं। वो शख्स नेता के इस व्यवहार से सकपका जाता है। एक्ट्रेस को भड़कते देख वो प्यार से उनसे माफी भी मांगता है। ये नजारा देखर वहां मौजूद दूसरे लोग भी हैरान रह जाते हैं।
इसके बाद आरजेडी नेता मीसा भारती भी उस शख्स से कुछ कहती दिखाई दे रही हैं।इस घटना के बाद जया बच्चन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। लोग फैन के साथ उनके इस तरह के बर्ताव की काफी आलोचना कर रहे हैं। ये कोई पहला मौका नहीं है जब जया बच्चन अपने व्यवहार को लेकर सुर्खियों में हैं।