बयान से बवालः प्रेमानंद की शरण में जाने पर खेसारी लाल ने राज कुंद्रा पर साधा निशाना! कहा-वो पाप धोने वाले मशीन नहीं हैं

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Aug, 2025 12:25 PM

khesari lal yadav targeted raj kundra indirectly for taking refuge in premanand

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह कोई गाना या फिल्म नहीं, बल्कि उनका एक पोस्ट है जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तीखा संदेश दिया है। यह पोस्ट उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज को लेकर...

मुंबई. भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गए हैं, लेकिन इस बार वजह कोई गाना या फिल्म नहीं, बल्कि उनका एक पोस्ट है जिसमें उन्होंने बिना किसी का नाम लिए तीखा संदेश दिया है। यह पोस्ट उन्होंने प्रेमानंद जी महाराज को लेकर किया, जिन्हें खेसारी खुद बेहद श्रद्धा भाव से मानते हैं। हालांकि, उनके इस पोस्ट को कोई शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा से जोड़ रहा है तो कोई सुपरस्टार को ही ट्रोल कर रहा है।

 


 

खेसारी लाल का पोस्ट 

खेसारी लाल यादव ने अपने X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर लिखा: "एक अपील - प्रेमानंद महाराज को बस अनुभूति कीजिए, कुछ दिन से नोटिस किए की कई लोग इमेज सुधारने और बनाने के लिए वहां जाने लगे हैं। वो पाप धोने वाले मशीन नहीं हैं। सच्ची श्रद्धा है, तो बस उनकी बातों का अनुसरण कीजिए। हर जगह प्रमोशन और प्रचार ठीक नहीं लगता। भोरे भोरे ज्यादा ज्ञान लगे फिर भी ठीक है।"

PunjabKesari

 

इस पोस्ट में भले ही खेसारी ने किसी का नाम न लिया हो, लेकिन यूजर्स ने इसे राज कुंद्रा से जोड़कर देखा। कुछ लोगों ने माना कि यह सीधा तंज था उन सेलिब्रिटीज़ पर, जो विवादों के बाद अपनी छवि सुधारने के लिए आध्यात्म का सहारा लेते हैं।

 

जिंदगी भर लौंडा का नाच किए हो और अश्लील अश्लील गाने गाकर भोजपुरी समाज और बिहार को बदनाम किए हो और अब ज्ञान की बातें कर रहे हो अगर अभी भी अपने आप को सुधारना चाहते हो तो जाओ प्रेमा जी महाराज के चरणों में जय राधे कृष्णा

— karmveer keshri (@KeshriKarmveer) August 19, 2025

 

यूजर्स ने खेसारी को घेरा 

खेसारी का पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने उनका समर्थन किया, लेकिन बहुतों ने उन्हें ही आड़े हाथों ले लिया।

एक यूजर ने लिखा- ''जिंदगी भर लौंडा का नाच किए हो और अश्लील अश्लील गाने गाकर भोजपुरी समाज और बिहार को बदनाम किए हो और अब ज्ञान की बातें कर रहे हो अगर अभी भी अपने आप को सुधारना चाहते हो तो जाओ प्रेमा जी महाराज के चरणों में जय राधे कृष्णा.'' कुछ लोगों का मानना है कि खेसारी का इशारा राज कुंद्रा की ओर था, जो हाल ही में पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज के दर्शन करने गए थे।

PunjabKesari

शिल्पा संग प्रेमानंद की शरण में पहुंचे थे राज कुंद्रा
बता दें, राज कुंद्रा हाल ही में अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी संग प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे थे, जहां उन्होंने कहा था कि वे प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी दान करना चाहते हैं। उनके इस बयान ने हलचल मचा दी थी। वहीं, कई लोगों ने इसे प्रचार का हिस्सा करार दिया। 
मालूम हो, राज कुंद्रा पर पोर्नोग्राफी केस, मनी लॉन्ड्रिंग और क्रिप्टो फ्रॉड के आरोप लग चुके हैं और हाल ही में एक 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला भी सामने आया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!