Edited By Smita Sharma, Updated: 15 Aug, 2025 11:03 AM

'मैं आपके शारीरिक स्वास्थ्य हालातों से वाकिफ हूं अगर मैं कोई मदद कर सकता हूं तो मेरी एक किडनी आपकी है।'ये शब्द शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने प्रेमानंद जी महाराज की शरण में बैठकर कहे हैं। जी हां, शिल्पा राज कुंद्रा के साथ वृंदावन...
मुंबई: 'मैं आपके शारीरिक स्वास्थ्य हालातों से वाकिफ हूं अगर मैं कोई मदद कर सकता हूं तो मेरी एक किडनी आपकी है।'ये शब्द शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा ने प्रेमानंद जी महाराज की शरण में बैठकर कहे हैं।
जी हां, शिल्पा राज कुंद्रा के साथ वृंदावन में मौजूद प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में पहुंची थीं। जहां राज कुंद्रा ने महाराज जी को एक किडनी देने की इच्छा प्रकट की है। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में राज कुंद्रा ने कहा- 'मैं पिछले दो सालों से आपको फॉलो कर रहा हूं। मेरे मन में कोई सवाल नहीं है क्योंकि आपके वीडियो हमेशा मेरे किसी भी संदेह या डर का समाधान कर देते हैं। आप सभी के लिए प्रेरणा हैं। मुझे आपकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में पता है और अगर मैं आपकी मदद कर सकता हूं तो मेरी एक किडनी आपको दान करना चाहता हूं।'

राज कुंद्रा के इस ऑफर को सुन महाराज हैरान हो गए और कहा- 'मेरे लिए इतना काफी है कि आप सब खुश रहें जब तक बुलावा नहीं आएगा, तब तक किडनी की वजह से मैं दुनिया नहीं छोड़ूंगा जब बुलावा आएगा तो जाना ही पड़ेगा लेकिन आपका यह सद्भाव दिल से स्वीकार करते हैं।'

प्रेमानंद जी महाराज एक संत हैं और वृंदावन में रहते हैं। सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में फिल्मी सितारों की हाजिरी लगती रहती है। यहां कई बार अनुष्का शर्मा और विराट कोहली आ चुके हैं। अब शिल्पा शेट्टी अपने पति के साथ यहां पहुंची थीं।