Edited By suman prajapati, Updated: 17 Aug, 2025 11:51 AM

शनिवार को देशभर में जन्माष्टमी खूब धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में भक्तों की खूब श्रद्धा उमड़ती दिखी। वहीं, इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी कृष्ण भगवान की शरण में पहुंचे और दंडवत प्रणाम करते दिखे। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो...
मुंबई. शनिवार को देशभर में जन्माष्टमी खूब धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में भक्तों की खूब श्रद्धा उमड़ती दिखी। वहीं, इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा भी कृष्ण भगवान की शरण में पहुंचे और दंडवत प्रणाम करते दिखे। इस मौके का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि गोविंदा लाल कुर्ता-पायजामा और गले में बेज कलर की शॉल डाले इस्कॉन मंदिर गए। इस दौरान सबसे पहले उन्होंने दोनों हाथ जोड़ भगवान को माथा टेका और फिर दंडवत प्रणाम किया। इसके बाद मंदिर के पुजारी ने एक्टर को फूलों का हार पहनाकर सम्मानिक किया।
मंदिर के दर्शन कर लौटते वक्त एक्टर मंदिर के पंडितों और अन्य सदस्यों से बातचीत करते दिखाई दिए। इस वीडियो पर अब गोविंदा के फैंस के खूब कमेंट आ रहे हैं और वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
वर्कफ्रंट पर गोविंदा
काम की बात करें तो गोविंदा को आखिरी बार साल 2019 में फिल्म रंगीला राजा में देखा गया था, जिसमें एक्टर शक्ति कपूर, दिगंगना सूर्यवंशी, प्रेम चोपड़ा और अन्य स्टार्स नजर आए थे।