Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 01:06 PM

16 अगस्त शनिवार को पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही हैं। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स भी कृष्ण भक्ति में लीन हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी श्री कृष्ण की बड़ी भक्त हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपने पति राज कुंद्रा और बेटी समीशा के साथ...
मुंबई: 16 अगस्त शनिवार को पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जा रही हैं। आम जनता से लेकर बी-टाउन स्टार्स भी कृष्ण भक्ति में लीन हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी श्री कृष्ण की बड़ी भक्त हैं। ऐसे में एक्ट्रेस अपने पति राज कुंद्रा और बेटी समीशा के साथ कान्हा के दर्शन करने मंदिर पहुंची। कृष्ण मंदिर से एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है जो वायरल हो रहा है।
वीडियो में एक्ट्रेस ट्रेडिशनल लुक में दिखी. उन्होंने येलो कलर का हैवी सूट पहना हुआ है। शिल्पा ने अपना लुक ग्लोसी मेकअप, बालों में गजरा और माथे पर चंदन का तिल लगाकर पूरा किया है। इस लुक में एक्ट्रेस बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं।

राज कुंद्रा पिंक शेड के कुर्ते में नजर आए और एक्ट्रेस की लाडली बेटी समीशा ब्लू कलर की ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखी। समीशा अपने पापा राज की गोद में नजर आई. तीनों वीडियो में मंदिर के अंदर जाते हुए नजर आ रहे हैं। शिल्पा के चेहरे पर कृष्ण के दर्शन करने की एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।
इससे पहले कपल का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमें दोनों प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करते दिखे थे। वीडियो में राज ने महाराज जी को अपनी एक किडनी देने का ऑफर दिया था।