माथे पर तिलक और गले में शिव लाॅकेट...बर्थडे पर Sara Ali Khan ने घर में रखी पूजा,सिंपल-सी सफेद कुर्ती में लगी Beautiful

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Aug, 2025 02:41 PM

sara ali khan do pooja on birthday her shiv locket steal limelight

सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली बेटी सारा अली खान ने हाल ही में अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन को सारा ने बेहद ही शांति से मनाया। अपने 30वें बर्थडे पर पूजा- पाठ किया। जी हां, सारा ने घर पर एक छोटी सी पूजा रखी। वहीं पूजा- पाठ करने...

मुंबई: सैफ अली खान और अमृता सिंह की लाडली बेटी सारा अली खान ने हाल ही में अपना 30वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस खास दिन को सारा ने बेहद ही शांति से मनाया। अपने 30वें बर्थडे पर पूजा- पाठ किया। जी हां, सारा ने घर पर एक छोटी सी पूजा रखी। वहीं  पूजा- पाठ करने के बाद एक्ट्रेस ने सफेद रंग की कुर्ती पहनकर सबसे दिलकश रूप दिखाया। 

PunjabKesari

सारा ने खुद अपने बर्थडे की प्यारी- प्यारी फोटोज शेयर की हैं जिनमें वो माथे पर तिलक लगाकर भक्ति वाला अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं।  सारा व्हाइटकलर की चिकनकारी कुर्ती पहनी दिख रही हैं। जिसकी राउंड नेकलाइन है। हसीना के अटायर के आप जिस भी हिस्से में देखेंगे वहां फूलों वाले डिजाइन बने दिखेंगे।

PunjabKesari

कुर्ती के साथ उन्होंने प्लाजो और शरारा की जगह चूड़ीदार पहनी है। इसके साथ पिंक कलर का दुपट्टा ओढ़कर सारा नजाकत दिखाती नजर आ रही हैं। इस आउटफिट के साथ हसीना ने पिंक और रेड डिजाइन वाली जूती सिलेक्ट की।

PunjabKesari

लोकेट ने खींचा सबका ध्यान

बिना मेकअप के भी वो ग्लो करती नजर आई और उनकी सादगी लोगों को भा गई। इस दौरान लोगों की निगाहें उनके सिंपल आउटफिट से ज्यादा उनकी एसेसरीज पर गईं। उन्होंने गले में एक खास नेक पीस कैरी किया था। वो गले में भगवान शिव वाला लॉकेट पहने नजर आईं। ये गोल्ड लॉकेट काफी यूनिक था। इस देखने वाले देखते ही रह गए।

PunjabKesari


बता दें कि सारा अली खान असल में शिवभक्त हैं, वो कई ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर चुकी हैं, फिर वो चाहे उज्जैन महाकाल हो या काशी विश्वनाथ या फिर श्रीशैलम मल्लिकार्जुन। इसके अलावा को केदारनाथ धाम भी दर्शन के लिए जाती रहती हैं। उन्हें अक्सर मंदिरों में जाते देखा जाता है। इसके अलावा वो मजारों पर भी माथा टेकते दिखाई देती हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!