Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Aug, 2025 01:02 PM

9 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। आम जनता से लेकर बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिल रही हैं। हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है। कृष्णा अभिषेक असल जिंदगी में कितने अच्छे भाई हैं,...
मुंबई: 9 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। आम जनता से लेकर बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिल रही हैं। हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है। कृष्णा अभिषेक असल जिंदगी में कितने अच्छे भाई हैं, इसके बारे में कई बार आरती सिंह जिक्र कर चुकी हैं।
दोनों एक-दूसरे के लिए सिर्फ भाई बहन नहीं, बल्कि पूरा परिवार हैं। कृष्णा अभिषेक और उनकी बहन के बीच की बॉन्डिंग इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों से साफ झलकती है। हर साल दोनों भाई बहन रक्षाबंधन का त्यौहार धूमधाम से मनाते हैं।

अब आरती ने भी कृष्णा अभिषेक की कलाई पर राखी बांध थी है जिसकी प्यारी सी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इस खास दिन के लिए आरती ने पिंक सूट चुना जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं। वहीं कृष्णा व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट में हैंडसम लग रहे हैं।

एक तस्वीर में भाई-बहन की ये जोड़ी उसी तरह पोज दे रही है जैसे बचपन में देती थी। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा-'हैप्पी राखी ❤️ @artisingh5,धन्यवाद कि तुम हमेशा मेरे साथ रही हो 🤗 और मैं वादा करता हूं कि हर साल राखी के साथ ये वादा निभाऊंगा कि ज़िंदगी भर तुम्हारे साथ रहूंगा। कभी खुद को मत बदलना, चाहे मेरी बातों या मेरे बर्ताव से तुम्हें गुस्सा आ जाए, और जब मैं तुम्हारी टांग खींचता हूॆ तो तुम ज़्यादा नाराज़ हो जाती हो—वैसे ही रिएक्ट करना जैसे हमेशा करती हो, क्योंकि वो मुझे हमारा बचपन याद दिलाता है 😘।आई लव यू 🤗।' फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं ।

काम की बात करें तो कृष्णा अभिषेक हाल ही में पत्नी कश्मीरा शाहसंग लाफ्टर शेफ में नजर आ रहे थे। वहीं आरती इन दिनों टीवी की दुनिया से दूर अपनी मैरिड लाइफ एंजाॅय कर रही हैं।