स्टेज से स्कूल तक: अप्सरा की पढ़ाई में मदद करेंगे शिल्पा शेट्टी और परितोष त्रिपाठी

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 06 Aug, 2025 01:37 PM

shilpa shetty and paritosh tripathi will help apsara in her studies

सुपर डांसर चैप्टर 5: जानें किस तरह से अप्सरा के सपनों को पंख देंगे शिल्पा शेट्टी और परितोष त्रिपाठी

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का सुपर डांसर चैप्टर 5 अपने शानदार डांस परफॉर्मेंस और दिल को छू लेने वाली कहानियों से लगातार दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस सीजन में मां और बच्चों के खूबसूरत रिश्ते को सेलिब्रेट किया जा रहा है, लेकिन आने वाला एपिसोड इसे एक कदम और आगे ले जाएगा। इस बार कंटेस्टेंट्स के पापा मंच पर मौजूद रहेंगे, ताकि वे अपने बच्चों को इस बड़े मंच पर चमकते हुए देख सकें।

कंटेस्टेंट अप्सरा के परफॉर्मेंस के दौरान शो का सबसे भावुक पल सामने आया। उनका डांस अपने पापा को समर्पित था, जो एक मेहनती रिक्शा चालक हैं और सुबह से रात तक परिवार के लिए मेहनत करते हैं। अपने काम की व्यस्तता के कारण अप्सरा के पापा को अक्सर उसे लाइव डांस करते देखने का मौका नहीं मिलता, इसलिए यह पल और भी खास हो गया। मंच पर बेटी को इतनी लगन और जुनून से डांस करते देख उनके आंखों में आंसू आ गए, जिसने वहां मौजूद हर किसी का दिल छू लिया।

अप्सरा के परफॉर्मेंस के बाद जज शिल्पा शेट्टी ने उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन दिया और शो का अपना आइकॉनिक ‘सीढ़ी’ वाला सलाम भी किया, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए उनकी खास पहचान है। लेकिन इसके बाद जो हुआ, उसने इस भावुक पल को वाकई यादगार बना दिया। जब अप्सरा के पापा ने अपने सीमित आय और उनकी डांस ट्रेनिंग के खर्च को पूरा करने में आने वाली मुश्किलों के बारे में बताया, तो होस्ट परितोष त्रिपाठी उर्फ मामा जी तुरंत मदद के लिए आगे आए। दिल छू लेने वाले अंदाज में उन्होंने कहा, “एक पूरे साल की फीस हमारी तरफ से” और वादा किया कि वे अप्सरा की ट्रेनिंग का पूरा खर्च एक साल तक खुद उठाएंगे।

परितोष त्रिपाठी की इस दरियादिली से प्रभावित होकर शिल्पा शेट्टी भी आगे आईं, ताकि अप्सरा के सपने उसकी परिस्थितियों में बंधकर न रह जाएं। परितोष की तारीफ करते हुए शिल्पा ने कहा, “आपने मुझे भी इंस्पायर कर दिया। एक से भले दो। आपने एक साल का किया, तो मैं दसवीं तक करूंगी। अप्सरा जो पढ़ाई करना चाहती है, उसकी ज़िम्मेदारी मेरी।” इसके साथ ही शिल्पा ने वादा किया कि वे अप्सरा की पढ़ाई का खर्च दसवीं कक्षा तक खुद उठाएंगी।

ये दिल छू लेने वाला एपिसोड, जिसमें एक यादगार डांस और शो के परिवार की सच्ची मदद दिखी, इस सीज़न का सबसे प्रेरणादायक पल बनने वाला है।

इस खास एपिसोड को मिस न करें, देखिए सुपर डांसर चैप्टर 5 इस शनिवार और रविवार रात 8 बजे, सिर्फ सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!