लंबे समय से जिंदगी की जंग लड़ रहे सुधीर दलवी के इलाज के लिए 11 लाख की मदद देगा साईं बाबा ट्रस्ट, कोर्ट से मिली मंजूरी

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Dec, 2025 11:29 AM

sai baba trust will provide rs 11 lakh for the treatment of sudhir dalvi

फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' में साईं बाबा के किरदार से फेमस होने वाले एक्टर सुधीर दलवी काफी समय से बीमार हैं। वह जानलेवा इंफेक्शन से जूझ रहे हैं। अस्पताल में लगातार चल रहे इलाज के बीच एक्टर आर्थिक तंगी का शिकार भी हो गए हैं और पिछले दिनों उन्होंने...

मुंबई. फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' में साईं बाबा के किरदार से फेमस होने वाले एक्टर सुधीर दलवी काफी समय से बीमार हैं। वह जानलेवा इंफेक्शन से जूझ रहे हैं। अस्पताल में लगातार चल रहे इलाज के बीच एक्टर आर्थिक तंगी का शिकार भी हो गए हैं और पिछले दिनों उन्होंने इलाज के लिए पैसों की मदद भी मांगी थी।। वहीं, अब सुधीर दलवी की मदद के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट ने  संज्ञान लिया है और श्री साईं बाबा संस्थान को परमिशन दी है कि वह सुधीर दलवी के इलाज के लिए 11 लाख रुपये दे सकता है। 


ट्रस्ट की ओर से सुधीर दलवी के इलाज के लिए 11 लाख रुपये की आर्थिक मदद की अनुमति देने के लिए याचिका दायर की गई थी। पहले के आदेश के अनुसार, ट्रस्ट को खर्च के लिए हाई कोर्ट से अनुमति लेनी होगी।
  


एक रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस विभा कंकनवाड़ी और जस्टिस हितेन एस. वेनेगावकर की बेंच ने कहा, 'ट्रस्ट खर्च उठा सकता है। लोगों की आस्था और दिग्गज एक्टर (सुधीर दलवी) द्वारा निभाई गई भूमिका को ध्यान में रखते हुए और साईं बाबा ने जो कार्य किए, अपना जीवन लोगों के लिए समर्पित किया, उसे देखते हुए एक्टर की मदद की जा सकती है।'


बेंच ने कहा कि श्री साईं बाबा संस्थान ट्रस्ट (शिर्डी) अधिनियम, 2004 की धारा 17(2)(2)(o) मानव कल्याण के उद्देश्य से नेक कार्यों को बढ़ावा देने का प्रावधान करती है। ट्रस्ट ने सुधीर दलवी के इलाज के लिए आर्थिक मदद देने की अनुमति मांगी थी। ट्रस्ट के वकील अनिल एस. बजाज ने दलील दी कि कोर्ट द्वारा गठित एड-हॉक कमेटी ने सुधीर दलवी को आर्थिक मदद देने का फैसला किया था। सुधीर दलवी सेप्सिस से जूझ रहे हैं और इलाज के लिए मोटी रकम की जरूरत है।

वकील ने आगे बताया कि 86 वर्षीय सुधीर दलवी ने फिल्म 'शिरडी के साईं बाबा' में श्री साईं बाबा की भूमिका निभाई थी और उन्हें पूरे भारत में इसी भूमिका के लिए याद किया जाता है। ट्रस्ट को 30 अक्टूबर, 2025 को एक लेटर मिला था, जिसमें 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद का अनुरोध किया गया था। तब जस्टिस विभा कंकनवाड़ी और जस्टिस हितेन वेनेगांवकर की बेंच ने ट्रस्ट से कहा था कि वह दस्तावेजों के साथ एक नया हलफनामा दाखिल करे, जिसमें यह बताया जाए कि क्या दिग्गज एक्टर अस्पताल का बिल उठा सकते हैं और उनकी अपनी आर्थिक स्थिति क्या है, साथ ही कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट्स भी दिखाएं, जिनसे पता चले कि उन्हें ट्रीटमेंट दिया गया था।

 सुधीर दलवी की पत्नी ने दिया था स्पष्टीकरण 

तब सुधीर दलवी की पत्नी की ओर से उनकी बीमारी के बारे में बताया कि वह बिस्तर पर हैं और घर पर ही दो केयरटेकर और एक फिजियोथेरेपिस्ट की मदद से उनकी देखभाल की जा रही है। उनकी हालत में सुधार एक साल बाद ही दिखेगा। इसके बाद बेंच ने कहा, 'हम इस तथ्य से सहमत हैं कि अनुभवी एक्टर को आर्थिक मदद की जरूरत है। हम आवेदक संस्थान को सुधीर दलवी के इलाज के लिए 11 लाख रुपये की राशि देने की अनुमति देते हैं।'

रणबीर कपूर की बहन ने दी थी मदद
बता दें, सुधीर दलवी 8 अक्टूबर से मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। एक्टर के परिवार ने जब पहले उनके इलाज में मदद के लिए 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद मांगी थी, तो इसके बाद रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा साहनी उनकी मदद को आगे आई थीं।

सुधीर दलवी के इलाज में टूटा परिवार 
वहीं, एक रिपोर्ट में बताया गया था कि सुधीर दलवी के इलाज में 10 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं। परिवार उनके इलाज के चक्कर में आर्थिक रूप से इस कदर टूट गया कि लोगों से पैसों की मदद मांगनी पड़ी। परिवार ने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ सुधीर दलवी के फैंस और अन्य जानकार लोगों से 15 लाख रुपये की आर्थिक मदद मांगी थी।

सुधीर दलवी का करियर 
बता दें, सुधीर दलवी न सिर्फ फिल्मों, बल्कि टीवी सीरियल्स में भी काम कर चुके हैं। उन्होंने रामानंद सागर के टीवी सीरियल 'रामायण' में महर्षि वशिष्ठ का भी किरदार निभाया था। इसके अलावा वह 'बुनियाद', 'भारत एक खोज', 'मिर्जा गालिब', 'चाणक्य' और परीक्षित साहनी के शो 'जुनून' में नजर आ चुके हैं। सुधीर दलवी ने कई फिल्मों में भी काम किया, जिसमें सबसे ज्यादा पहचान उन्हें 'शिरडी के साईं बाबा' में साईं बाबा के किरदार से मिली।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!