Edited By suman prajapati, Updated: 30 Nov, 2025 05:33 PM

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस वक्त बेहद चिंता में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के ससुर यानी पति फहाद अहमद के पिता को ब्रेन हेमरेज हुआ। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है और फैंस से भी उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थनाएं करने को कहा...
मुंबई. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस वक्त बेहद चिंता में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के ससुर यानी पति फहाद अहमद के पिता को ब्रेन हेमरेज हुआ। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है और फैंस से भी उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थनाएं करने को कहा है। वहीं, धर्मेंद्र के निधन के करीब एक हफ्ते बाद दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने उनके दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल से मुलाकात की और इसके बाद एक भावुक पोस्ट भी शेयर की, जो खूब वायरल हो रही हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
घर का रेनोवेशन करवाते समय इस फेमस एक्टर के साथ हुआ हादसा, गंभीर रूप से घायल होने के बाद मौत
मनोरंजन जगत से हाल ही में एक दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। मशहूर ब्राजीलियाई एक्टर टोनी जर्मेनो का निधन हो गया है।निकेलोडियन शोज में अपनी वॉइस परफॉर्मेंस के लिए पहचाने जाने वाले टोनी 55 की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। उनकी घर का रेनोवेशन करवाते वक्त हादसे में मौत हो गई। जैसे ही एक्टर के निधन की खबर सामने आई, उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।
कैसे हुई एक्टर की मौत
दोस्त धर्मेंद्र के निधन के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने की उनकी फैमिली से मुलाकात, तस्वीरें शेयर कर लिखा- ये बहुत दिल छू लेने वाला था
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का इस दुनिया से जाना न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री बल्कि पूरे देश के लिए बड़ी क्षति है। इंडस्ट्री के साथ फैंस ने एक शानदार कलाकार को खो दिया। धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके को-स्टार व दोस्त उन्हें लगातार याद करते नजर आ रहे हैं और उनसे जुड़ी खास यादें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। इसी बीच हाल ही में इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके दोनों बेटों सनी और बॉबी देओल से मुलाकात की और इसके बाद एक भावुक पोस्ट भी शेयर की, जो खूब वायरल हो रही है।
सिद्धार्थ का टाइफाइड अच्छे से दिखाया..पारस छाबड़ा ने बिग बॉस मेकर्स पर लगाए पक्षपात के आरोप
फेमस टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन अक्सर लोगों के बीच उनका जिक्र होता रहता है। सलमान खान के शो 'बिग बॉस 13' में सिद्धार्थ के साथ पारस छाबड़ा भी नजर आए थे। हाल ही में उन्होंने 'बिग बॉस 13' का एक किस्सा शेयर किया हैं और मेकर्स पर पक्षपात का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का भी जिक्र किया है। तो आइए जानते हैं पारस छाबड़ा ने आखिर क्या कहा..
बिग बॉस 19 से बाहर होते ही अशनूर कौर ने किया पहला पोस्ट, घर की बालकनी से फोटो शेयर कर कहा- तूफान के बाद सुकून
एक्ट्रेस अशनूर कौर टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ के घर से बाहर हो चुकी हैं। उनका एविक्शन फैंस के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने वीकेंड के एपिसोड में जानकारी दी कि अशनूर को तान्या मित्तल के साथ अनजाने में हुई फिजिकल वायलेंस के चलते घर से बाहर कर दिया गया है। वहीं, बिग बॉस के घर से अपने घर पहुंचते ही अशनूर ने पहला पोस्ट किया, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।
धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए सलमान खान, बोले- मन्नतें मांग कर, प्रार्थनाएं करके, आंसुओं के साथ..
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन को करीब एक हफ्ता हो गया है, लेकिन अभी भी चाहने वाले उनकी मौत के गम से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। सेलेब्स व फैंस लगातार सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद करते दिख रहे हैं। इसी बीच सलमान खान ने भी हाल ही में अपने शो बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद कर इमोशनल हो गए।
शादी के 6 दिन बाद अश्लेषा ने पति संग शेयर किया पहला पोस्ट, मांग में सिंदूर और हाथों में चूड़ा पहने बेहद खूबसूरत दिखीं एक्ट्रेस
टीवी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत और एक्टर संदीप बसवाना ने हाल ही में 23 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंधे हैं। वहीं, अब कपल ने शादी के बाद अपना पहला पोस्ट शेयर किया है। दोनों की नई तस्वीरें सामने आते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं और फैंस इन पर अपना खूब प्यार लुटा रहे हैं।
CID के 'इंस्पेक्टर अभिजीत' ने दोबारा रचाई शादी! 57 की उम्र में दूल्हा बने दो बेटियों के पिता आदित्य श्रीवास्तव
टीवी सीरियल सीआईडी में इंस्पेक्टर अभिजीत की भूमिका निभाने वाले एक्टर आदित्य श्रीवास्तव इस वक्त खूब सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर एक्टर की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। दो बेटियों के पिता आदित्य ने 57 की उम्र में फिर से शादी रचाई है। उनकी ये तस्वीरें देख फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। तो आइए जानते हैं इन तस्वीरों के पीछे की कहानी..
स्वरा भास्कर के ससुर को हुआ ब्रेन हेमरेज, मुसीबत के समय फैंस से की ये गुजारिश
एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस वक्त बेहद चिंता में हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के ससुर यानी पति फहाद अहमद के पिता को ब्रेन हेमरेज हुआ। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है और फैंस से भी उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थनाएं करने को कहा है।
आखिर क्यों पैपराजी से चिढ़ती हैं जया बच्चन? बोलीं- गंदे-गंदे पैंट पहनकर, किस तरह के कमेंट पास करते..
बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन का गुस्सैल रवैया आजतक किसी से छुपा नहीं है। एक्ट्रेस को अक्सर पब्लिक प्लेस पर फैंस और पैपराजी पर गुस्सा करते देखा जाता है। वहीं, अब हाल ही में एक बार फिर दिग्गज एक्ट्रेस को एक इवेंट में पैप्स पर गुस्सा करते देखा गया। साथ ही में उन्होंने रिवील किया है कि आखिर वह क्यों पैपराजी से चिढ़ती हैं।
बेटी का नाम अनाउंस करने के बाद अब सिद्धार्थ ने बताया इसका असली मतलब
बॉलीवुड कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस साल जुलाई में अपने पहले बच्चे यानी बेबी गर्ल का स्वागत किया था। वहीं, कुछ दिनों पहले दंपत्ति ने अपनी बिटिया के नाम का खुलासा किया। उन्होंने अपनी बेटी का नाम ‘सरायाह’ रखा है। वहीं, अब बेटी के नाम का खुलासा करने के कुछ दिन बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में ‘सरायाह’ का मतलब बताया है जो कि काफी खूबसूरत है।