'अपनी आधी उम्र की किसी लड़की से शादी करते..पुरुषों के तलाक पर मलाइका की दो टुक, बोलीं- 'अगर कोई महिला ऐसा करे तो..

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Dec, 2025 04:43 PM

marrying a girl half your age malaika spoke out on men s divorce

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पिछले कई दिनों से अपने नए रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कहा जा रहा है कि अर्जून कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइन अब बिजनेसमैन हर्ष मेहता को डेट कर रही हैं। इन अफवाहों को तब और भी हवा मिल गई जब उन्हें कई बार हर्ष के साथ...

मुंबई. एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पिछले कई दिनों से अपने नए रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। कहा जा रहा है कि अर्जून कपूर से ब्रेकअप के बाद मलाइन अब बिजनेसमैन हर्ष मेहता को डेट कर रही हैं। इन अफवाहों को तब और भी हवा मिल गई जब उन्हें कई बार हर्ष के साथ स्पॉट किया गया। हालांकि, अभी तक एक्ट्रेस ने अपने नए रिलेशनशिप को स्वीकार नहीं किया है। इसी बीच हाल ही में मलाइका ने एक इवेंट में अपनी सोच, लाइफ और तलाक जैसे टॉपिक्स पर खुलकर बात की। 

 

जियो और जीने दो

मलाइका अरोड़ा का कहना है, ‘मुझे लगता है कि कई लोगों को सशक्त महिलाएं पसंद नहीं आती हैं। महिलाओं को मजबूत होने पर लगातार जज किया जाता रहा है। मैं केवल अपनी जिंदगी जी रही हूं। मैं तो हमेशा यही कहती हूं कि जियो और जीने दो। मैं इस दुनिया से जाने के बाद यही चाहूंगी कि लोग मुझे इसी लाइन के लिए याद रखें कि मैं अपनी जिंदगी क्वीन साइज जीकर गई हूं। 

 

अपनी आधी उम्र की किसी लड़की से शादी करते

मेरे जीवन में कई महत्वपूर्ण और अद्भुत पुरुष रहे हैं, पुरुषों के प्रति मेरे मन में अत्यधिक सम्मान और प्रेम है। मुझे दिक्कत वहां हैं, जहां अगर कोई पुरुष आगे बढ़ने का फैसला करे, तलाक ले, अपनी आधी उम्र की किसी लड़की से शादी कर ले, तो लोग कहते हैं, वाह, क्या बात है लेकिन जब कोई महिला ऐसा करती है, तो उस पर सवाल उठते हैं कि ऐसा क्यों किया? क्या समझ नहीं है?’ लगातार ऐसे ही रुढ़ीवादी बातें कही जाती हैं।’

 

अपनी चमड़ी मोटी कर ली है

मलाइका ने आगे कहा कि उन पर अब किसी बात या ट्रोलिंग का असर नहीं होता है, क्योंकि उन्होंने अपनी चमड़ी मोटी कर ली है। उन्होंने कहा- ‘मैं बाहर से दुबली-पतली लगती हूं, लेकिन सच कहूं, तो मेरी चमड़ी मोटी है। मुझे किसी चीज से परेशानी नहीं होती है। हमारे पेशे में आप कैसे दिखते है, कहां जाते हैं, क्या कर रहे, क्या खा रहे हैं, कहां जा रहे हैं हर चीज पर लोग नजर रखते हैं। मैं बिना किसी शिकायत के सब झेल लेती हूं। मेरी स्कर्ट की लंबाई क्या है, मेरा तलाक, मां बनने के बाद भी फिल्मों में मेरा डांस करना, सब कुछ मुद्दा बन गया था। लोग ट्रोल करते थे। अगर हर छोटी बात का असर होता, तो वह मेरी जिदंगी पर नियंत्रण करने लग जाते। अगर यह सब सोचूंगी तो जीवन में आगे नहीं बढ़ पाऊंगी। अब 50 साल की उम्र में मैं यही सोचती हूं कि भौंकते रहो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है।’

मलाइका ने लिखी किताब
इसी बातचीत के दौरान मलाइका ने खुलासा किया कि उन्होंने इट्स इजी टू बी हेल्दी (It's Easy To Be healthy) किताब लिखी है। वह कहती हैं, ‘हमेशा मुझसे पूछा जाता है कि क्या खाती हो, कब सोती हो, चेहरे पर क्या लगाती हो। एक दिन लगा कि क्यों ना सब कुछ किताब में लिखा जाए। जीवन को आसान और साधारण बनाने के लिए मैंने यह किताब लिखी है।’

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!