Edited By suman prajapati, Updated: 05 Dec, 2025 06:09 PM
बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले साल से अपने 250 करोड़ के बंगले को लेकर खूब चर्चा में रहे। अब कपल का यह बंगला बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है और हाल ही में रणबीर-आलिया ने अपनी बेटी संग नए घर में प्रवेश कर लिया है। वहीं, बॉलीवुड के दिग्गज...
मुंबई. बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले साल से अपने 250 करोड़ के बंगले को लेकर खूब चर्चा में रहे। अब कपल का यह बंगला बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है और हाल ही में रणबीर-आलिया ने अपनी बेटी संग नए घर में प्रवेश कर लिया है। वहीं, बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र 90 के होने से पहले ही एक्टर इस दुनिया से गुजर गए। हालांकि, एक्टर की फैमिली ने 8 दिसंबर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी को खास तरीके से मनाने का फैसला लिया है, जिसमें उनके फैंस भी शामिल हो सकेंगे। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...
फैमिली ने धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन को खास अंदाज में मनाने का किया फैसला, फॉर्महाउस में होगा जश्न
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं रहे। अगर वे जिंदा होते तो इस बार अपना 90वां जन्मदिन मनाते। धर्मेंद्र का बर्थडे 8 दिसंबर को आता है, लेकिन अफसोस 90 के होने से पहले ही एक्टर इस दुनिया से गुजर गए। हालांकि, एक्टर की फैमिली ने 8 दिसंबर को उनकी बर्थ एनिवर्सरी को खास तरीके से मनाने का फैसला लिया है।
बहन कृतिका की शादी में कार्तिक आर्यन ने निभाए भाई के फर्ज, संगीत नाइट में ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाने पर किया गजब डांस
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी बहन कृतिका तिवारी की शादी एंजॉय कर रहे हैं। हाल ही में उनका कृतिका की हल्दी सेरेमनी एंजॉय करते का वीडियो सामने आया था। वहीं, अब प्री-वेडिंग सेरेमनी से एक्टर का एक नया वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
'टीवी के लक्ष्मण' के बेटे संग आज शादी के बंधन में बंधेगी ये मुस्लिम एक्ट्रेस, हल्दी सेरेमनी में एक दूजे के रंग में रंगा दिखा कपल
टीवी एक्ट्रेस सारा खान कोर्ट मैरिज करने के बाद धूमधाम से एक्टर कृष पाठक के साथ शादी करने जा रही हैं। कुछ दिनों पहले कपल ने अनाउंस किया था कि वे 5 दिसंबर को धूमधाम से शादी करने जा रहे हैं। यानी आज यह कपल शादी के बंधन में बंध जाएगा। इसी बीच हाल ही में उनकी हल्दी सेरेमनी की वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं।
लंदन में बना DDLJ के राज-सिमरन का आइकॉनिक स्टैच्यू, शाहरुख खान और काजोल ने अपने हाथों से किया अनावरण
साल 1995 में रिलीज हुई शाहरुख खान और काजोल की मूवी दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का आज भी लोगों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है। न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी मूवी के राज और सिमरन को खूब प्यार मिलता है। वहीं, हाल ही में इस फिल्म के 30 साल पूरे शाह रुख खान और काजोल ने लंदन के लीसेस्टर स्क्वायर में राज-सिमरन की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया, जिसमें दोनों का बेहद आइकॉनिक लुक में दिखाई दे रहा है।
बेटी राहा के बर्थडे पर रणबीर-आलिया ने नए बंगले में किया गृह प्रवेश, ऋषि कपूर की यादें भी रहीं साथ
बॉलीवुड कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले साल से अपने 250 करोड़ के बंगले को लेकर खूब चर्चा में रहे। दोनों को अक्सर अपनी बेटी संग बंगले का कंस्ट्रक्शन वर्क देखने के लिए स्पॉट भी किया जाता रहा है। वहीं, अब कपल का यह बंगला बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है और हाल ही में रणबीर-आलिया ने अपनी बेटी संग नए घर में प्रवेश भी कर लिया है। गृह प्रवेश की तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
बिग बॉस 19 फिनाले वीक में बाहर हुईं मालती चाहर, घर छोड़ते वक्त टूटा दिल
बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले अब ज्यादा दूर नहीं। 7 दिसंबर को इसके विनर का पता चल जाएगा। वहीं, फिनाले वीक में टॉप 5 कंटेस्टेंट रह गए हैं। मालती चाहर शो से इविक्ट हो गई हैं, जिससे उनका फिनाले तक पहुंचने का सपना अधूरा रह गया और बीच में ही घर छोड़कर लौटना पड़ा। बिग बॉस के घर से बेघर होने पर मालती काफी इमोशनल हो गईं।
रेड फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय का जलवा, ब्लैंक एंड व्हाइट गाउन में बेहद ग्रेसफुल लगीं 'बच्चन बहू'
बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही लंबे समय से किसी फिल्म में नज़र न आई हों, लेकिन हर पब्लिक अपीयरेंस में वह ऐसा प्रभाव छोड़ जाती हैं कि उनकी चर्चा कई दिनों तक होती रहती है। इस बार भी उनका एक बिल्कुल अलग और स्टनिंग अवतार देखने को मिला है, जिसने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।
जया बच्चन के कमेंट से नाराज पैपराजी, नाती अगस्त्या की फिल्म को लेकर पूछा-हमारे बिना इक्कीस प्रमोट कर लेंगी क्या?
बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन अपने काम से ज्यादा अपने गुस्सैल रवैये को लेकर सुर्खियां बटोरती हैं। अभी कुछ दिनों पहले उन्होंने बताया था कि वह पैपराजी से क्यों चिढ़ती हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि वे गंदे-गंदे पैंट पहनकर उनकी फोटोज खींचते हैं। पता नहीं किस तरह के कमेंट पास करते हैं। इस बात से उन्हें चिढ़ होती हैं। वहीं, अब जया बच्चन की इस टिप्पणी पर पैपराजी ने अपना नाराजगी जाहिर की है।
आर्थिक तंगी से जूझ रहा पुष्पा 2 की भगदड़ में घायल हुआ बच्चा, अल्लू अर्जुन नहीं तरफ से नहीं मिली मदद? टीम ने दी सफाई
'पुष्पा 2: द रूल' की रिलीज के दौरान हुई भगदड़ की घटना तो सबको अच्छे से याद होगी। ठीक एक साल पहले जब अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हुई थी तो यहां मची भगदड़ के दौरान एक 8 साल के बच्चा श्रीतेज गंभीर रूप से घायल हो गया था, जबकि उसकी मां रेवती की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद एक्टर ने रेवती के परिवार को 2 करोड़ की मदद का आश्वासन दिया था। वहीं, अब हाल ही में श्रीतेज को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है। उसके पिता का कहना है कि वह अभी भी पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं।