Bollywood Top News: रणवीर सिंह को लेकर अनिरुद्धाचार्य महाराज का बयान,आरती सिंह ने भाई कृष्णा अभिषेक की कलाई पर बांधी राखी

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Aug, 2025 02:45 PM

aniruddhacharya maharaj statement ranveer to aarti tied rakhi krishna abhishek

मनोरंजन जगत में अगस्त महीने का 9वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ बी-टाउन में रक्षाबंधन की धूम देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ वृंदावन वाले अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बॉलीवुड पर भारतीय संस्‍कृति का अपमान करने का आरोप लगा दिया है।

मुंबई: मनोरंजन जगत में अगस्त महीने का 9वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ बी-टाउन में रक्षाबंधन की धूम देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ वृंदावन वाले अनिरुद्धाचार्य महाराज ने बॉलीवुड पर भारतीय संस्‍कृति का अपमान करने का आरोप लगा दिया है। इतना ही नहीं उन्‍होंने एक्टर रणवीर सिंह का उदाहरण भी दिया। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...

क्या तुम्हें सचमुच फिर कभी देख पाऊंगी...रक्षा बंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के छलके आंसू

आज देशभर में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जा रहा है। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व होता है। बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है। वहीं इस खास दिन पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति की आंखें भर आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम प भाई के साथ बिताए बहनों के कुछ खूबसूरत पलों का वीडियो भी शेयर किया है। श्वेता ने कहा कि वह आज भी उन्हें अपने आस-पास ही महसूस कर सकती हैं।

Love In Air: चेहरे पर मुस्कान और आंखों में आंखें... मनिंदर बुट्टर संग उड़े हिमांशी के प्यार के चर्चे,कभी धर्म के लिए आसिम से तोड़ा था रिश्ता

पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बाॅस 13 फेम हिमांशी खुराना इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। कभी आसिम रियाज के साथ रिलेशनशिप में रही हिमांशी खुराना को अब नया प्यार मिल गया है। हाल ही में उन्होंने पंजाबी सिंगर मनिंदर बुट्टर के साथ एक रोमांटिक तस्वीर पोस्ट की थी। तस्वीर में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए लग रहे थे और उनके चेहरे पर मुस्कान भी थी।

Bigg Boss में एंट्री का झांसा और 10 लाख की ठगी... भोपाल के डा.अभिनीत गुप्ता संग धोखाधड़ी, FIR दर्ज

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस' में बैकडोर एंट्री का झांसा देकर भोपाल के डाॅक्टर अभिनीत गुप्ता से 10 लाख रूपए की ठगी  की गई है। बिल्कुल फिल्मी स्टाइल मे बिग बॉस में एंट्री करवाने के नाम पर डॉक्टर अभिनीत से मुंबई के जालसाज ने दस लाख रुपये ऐंठ लिए।  अब इसकी एफआईआर दर्ज हुई है और पुलिस धोखेबाज की तलाश में लगी है।

'डोंगरी का छपरी लगता है..' ट्रोलर्स के निशाने पर आए स्वरा भास्कर के पति, भड़की एक्ट्रेस बोलीं-'जातिवाद भी गाली है'

  बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस वक्त अपने फहाद अहमद की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, स्वरा भास्कर ने हाल ही में पति फहाद संग टीवी पर डेब्यू किया है। दोनों  टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं जिसमें दोनों के बीच की केमिस्ट्री और फहाद का लुक दोनों ही सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आए। ऐसे में कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस के पति पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की।लेकिन कुछ लोगों की बातें एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई और उन्होंने उनके कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया।  

गऊ माता से प्यार...श्रीकृष्ण को झुलाया झूला..जन्माष्टमी से पहले  पत्नी देबिना और जुड़वा बेटियों संग मथुरा पहुंचे गुरमीत चौधरी

टीवी के राम-सीता यानि गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी फेमस कपल हैदोनों इस वक्त ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं। उनकी नोकझोंक फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। हाल ही में कपल अपनी बेटियों के साथ मथुरा और वृंदावन पहुंचा।  जहां एक्टर की पूरी फैमिली श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन नजर आए। कपल ने  मथुरा-वृंदावन ट्रिप की कई तस्वीरें और वीडियोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं।

पापा के बर्थडे पर भर आया Hina Khan का दिल, पुरानी तस्वीर शेयर कर बोले-'आपकी बहुत याद आ रही है'

टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने पति असलम खान के बेहद करीब थी।  पिता के साथ हिना खान दोस्ताना बंधन साझा करती थीं। वह अक्सर ही उनके साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं लेकिन कोविड-19 के दौरान 2021 में अपने पिता को खो दिया था। वह हर साल उन्हें खास मौकों पर याद करके भावुक होती हैं। उनके साथ अपनी यादें साझा करती हैं। अब एक बार फिर हिना ने पिता असलम खान को याद करते हुए पोस्ट शेयर की और बताया कि वह उन्हें खूब याद कर रही हैं।

एक्स आसिम अजहर संग हानिया आमिर ने की पार्टी, वायरल वीडियो देख यूजर्स बोले- 'लगता है पैचअप हो गया'

पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर की भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है। एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक में फैंस काफी दिलचस्पी रखते हैं। हानिया एक दौर में पाकिस्तानी सिंगर आसिम अजहर को डेट कर रही थीं हालांकि बाद में उनका ब्रेकअप हो गया और दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं लेकिन अब लगता है कि दोनों का पैचअप हो गया है। दरअसल सोशल मीडिया पर हानिया आमिर और आसिम अजहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक पाकिस्तानी इवेंट का है जहां आसिम परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं और हानिया उनके ठीक सामने खड़े होकर उनके गानों को जमकर एंजॉय करती दिख रही हैं। 

भाई कृष्णा अभिषेक की कलाई पर आरती ने बांधी राखी, दिल जीत लेंगी भाई-बहन की ये प्यारी तस्वीरें 

 9 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है। आम जनता से लेकर बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिल रही हैं। हाल ही में कृष्णा अभिषेक ने रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है।  कृष्णा अभिषेक असल जिंदगी में कितने अच्छे भाई हैं, इसके बारे में कई बार आरती सिंह जिक्र कर चुकी हैं। दोनों एक-दूसरे के लिए सिर्फ भाई बहन नहीं, बल्कि पूरा परिवार हैं। कृष्णा अभिषेक और उनकी बहन के बीच की बॉन्डिंग इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों से साफ झलकती है। 

'एक ने तो फोटोशूट के लिए पूरे कपड़े उतार दिए' अब रणवीर सिंह को लेकर अनिरुद्धाचार्य महाराज ने दे दिया बड़ा बयान 

वृंदावन वाले अनिरुद्धाचार्य महाराज पिछले काफी वक्त से अपने एक बयान को लेकर हर किसी के निशाने पर हैं। अपनी कथा के दौरान उन्होंने 25 साल की कुछ लड़कियों को लेकर एक अभद्र बयान दिया था। इसके बाद से उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब उन्होंनेने लड़कियों के चरित्र को लेकर की गई टिप्‍पणी पर एक बार फिर सफाई दी है। अब उन्होंने इसका ठीकरा बाॅलीवुड पर फोड़ दिया है। अनिरुद्धाचार्य ने इस बार बॉलीवुड पर भारतीय संस्‍कृति का अपमान करने का आरोप लगा दिया है। इतना ही नहीं उन्‍होंने एक्टर रणवीर सिंह का उदाहरण भी दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!