'डोंगरी का छपरी लगता है..' ट्रोलर्स के निशाने पर आए स्वरा भास्कर के पति, भड़की एक्ट्रेस बोलीं-'जातिवाद भी गाली है'

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Aug, 2025 11:37 AM

swara bhaskar scolded trollers who called her husband fahad chapri

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस वक्त अपने फहाद अहमद की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, स्वरा भास्कर ने हाल ही में पति फहाद संग टीवी पर डेब्यू किया है। दोनों टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं जिसमें दोनों के बीच की केमिस्ट्री और फहाद...


मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इस वक्त अपने फहाद अहमद की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, स्वरा भास्कर ने हाल ही में पति फहाद संग टीवी पर डेब्यू किया है। दोनों  टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा’ में नजर आ रहे हैं जिसमें दोनों के बीच की केमिस्ट्री और फहाद का लुक दोनों ही सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आए।

PunjabKesari

ऐसे में कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस के पति पर आपत्तिजनक टिप्पणी भी की।लेकिन कुछ लोगों की बातें एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई और उन्होंने उनके कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया।

PunjabKesari

 

एक ट्रोलर ने लिखा- 'परिणीति चोपड़ा को पीआर के लिए अपने पति को टॉक शोज में लाते हुए देखकर अब स्वरा भी वो ही कर रही है. वो अपने डोंगरी के 'छपरी' पति को एक रियलिटी शो में ले आई। उनका पति तो डोंगरी के किसी स्ट्रीट वेंडर जैसा दिखता है।'

PunjabKesari

 

स्वरा भास्कर ने ये स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा- 'ये मूर्ख जो खुद को एक गौरवशाली हिंदू और अंबेडकरवादी दोनों बताता है, उसे शायद ये नहीं मालूम कि 'छपरी' एक जातिवादी गाली है और एक अपमानजनक शब्द है जिसका इस्तेमाल उस समुदाय के लिए किया जाता है जो 'छप्पर' या फूस की झोपड़ियां बनाते हैंषडोंगरी या कहीं भी एक स्ट्रीट वेंडर होने में कुछ भी गलत नहीं है आपका दिमाग जातिवाद और वर्गवादी वाला कचरा दिमाग हैं।'

PunjabKesari

बता दें कि स्वरा भास्कर ने फहाद अहमद संग साल 2023 में सीक्रेट वेडिंग की थी। दोनों एक बेटी के पेरेंट्स बन चुके हैं जिसका नाम उन्होंने राबिया रखा है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!