Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Aug, 2025 12:34 PM

पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर की भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है। एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक में फैंस काफी दिलचस्पी रखते हैं। हानिया एक दौर में पाकिस्तानी सिंगर आसिम अजहर को डेट कर रही थीं हालांकि बाद में उनका ब्रेकअप हो गया और...
मुंबई: पाक एक्ट्रेस हानिया आमिर की भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है। एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक में फैंस काफी दिलचस्पी रखते हैं।
हानिया एक दौर में पाकिस्तानी सिंगर आसिम अजहर को डेट कर रही थीं हालांकि बाद में उनका ब्रेकअप हो गया और दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं लेकिन अब लगता है कि दोनों का पैचअप हो गया है।
दरअसल सोशल मीडिया पर हानिया आमिर और आसिम अजहर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो एक पाकिस्तानी इवेंट का है जहां आसिम परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं और हानिया उनके ठीक सामने खड़े होकर उनके गानों को जमकर एंजॉय करती दिख रही हैं। अब दोनों का ये वीडियो देखकर नेटिजन्स कयास लगा रहे हैं कि उनका पैचअप हो गया है।


एक यूजर ने लिखा- 'पैचअप हो गया भाई।' दूसरे यूजर ने कमेंट किया- 'अरे नहीं यार।ये मैं नहीं देख सकती।हानिया मेरे लिए एक अलग ही लेवल पर है। अब मैं उसे फिर से आसिम के साथ पैचअप करते देख रही हूं।' एक शख्स ने सलाह देते हुए कहा- 'अब पैचअप कर लो वो फिर साथ होंगे।' एक शख्स ने लिखा- 'हानिया चली अपने एक्स के पास।'

बता दें कि हानिया आमिर और आसिम अजहर का साल 2020 में ब्रेकअप हो गया था। इसके बाद हानिया का नाम बॉलीवुड सिंगर और रैपर बादशाह के साथ जुड़ा। वहीं आसिम अजहर ने भी पाक एक्ट्रेस मीरब के साथ सगाई कर ली थी हालांकि बाद में उनकी सगाई टूट गई।
वर्कफ्रंट पर हानिया आमिर ने हाल ही में पंजाबी फिल्म 'सरदार जी 3' से बॉलीवुड डेब्यू किया। फिल्म में दिलजीत दोसांझ के साछ उनकी जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई।