Bigg Boss में एंट्री का झांसा और 10 लाख की ठगी... भोपाल के डा.अभिनीत गुप्ता संग धोखाधड़ी, FIR दर्ज

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Aug, 2025 11:21 AM

dr abhineet gupta was cheated of 10 lakhs in entry in bigg boss fir lodged

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस' में बैकडोर एंट्री का झांसा देकर भोपाल के डाॅक्टर अभिनीत गुप्ता से 10 लाख रूपए की ठगी  की गई है। बिल्कुल फिल्मी स्टाइल मे बिग बॉस में एंट्री करवाने के...

 मुंबई: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। टीवी के चर्चित शो 'बिग बॉस' में बैकडोर एंट्री का झांसा देकर भोपाल के डाॅक्टर अभिनीत गुप्ता से 10 लाख रूपए की ठगी  की गई है। बिल्कुल फिल्मी स्टाइल मे बिग बॉस में एंट्री करवाने के नाम पर डॉक्टर अभिनीत से मुंबई के जालसाज ने दस लाख रुपये ऐंठ लिए।  अब इसकी एफआईआर दर्ज हुई है और पुलिस धोखेबाज की तलाश में लगी है।

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. अभिनीत गुप्ता ने अपने साथ हुई धोखेबाजी की पूरी कहानी पुलिस को बताई। अभिनीत गुप्ता ने बताया कि 2022 में करण सिंह भोपाल ऑडिशन के लिए आए थे जहां उनसे मेरी मुलाकात हुई और उन्होंने कहा कि आप बिग बॉस में ट्राइ क्यों नहीं करते. उन्होने कहा कि उनकी बिग बॉस मे अच्छी पहचान है और वह मेरी बैकडोर एंट्री वहाँ करवा देंगे।उन्होने एक करोड़ देने की बात कही, मैंने कहा कि मेरे पास उतने पैसे नहीं है। फिर वह मुंबई चले गए और उन्होंने फोन पर मेरी बात अपने सहयोगियों से करवाई। उन्होने मुझसे 60 लाख देने की बात की और कैश पैसे देने की बात कही। 

PunjabKesari

उन्होने मुझे मुंबई बुलाया और इंडेमोल कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हरीश शाह से मुलाकात करवाई। बीकेसी मे स्थित हरीश शाह के ऑफ़िस में मेरी मीटिंग हुई जहां करण सिंह, सोनू कुंतल, प्रियंका बनर्जी भी थी। मुझे लगा कि मामला भरोसे लायक है फिर उन्होंने मुझसे पैसे मांगे तो मैंने कहा कि बिग बॉस को प्रोड्यूस करने वाली कंपनी इंडेमोल के बैंक अकाउंट में मैं पैसे ट्रांसफ़र करूंगा लेकिन करण सिंह ने कहा कि नहीं मुझे उन्हें पैसे कैश देने होंगे। मैंने नकद न देने की बात कही तो उन्होंने कहा कि अडवांस के रूप में 10 लाख दे दें मैंने भोपाल पहुंचकर करण सिंह को दस लाख रुपये ट्रांसफर किए।

मगर जब बिग बॉस सीजन 16 के कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी की गई तो उसमें मेरा नाम नहीं था। जब मैंने करण सिंह प्रिंस से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि वाइल्ड कार्ड के तौर पर बीच शो में एंट्री होगी लेकिन 'बिग बॉस' शो खत्म हो गया तो उन्होंने कहा कि अगले सीजन में करवाएंगे। वापस मुझे मुंबई बुलाया वह मुझे बिग बॉस के सेट पर लेकर गए और शो के क्रिएटिव डायरेक्टर से मुलाकात करवाई लेकिन कुछ नहीं हुआ सीजन 17 भी खत्म हो गया तो मैंने करण सिंह से 10 लाख रुपये लौटाने को कहा लेकिन वह मुझे घुमाते रहे। आख़िर मे मैं पुलिस मे शिकायत दर्ज करवाने गया लेकिन वहां भी काफी देर की गई और लगभग दो साल बाद बड़ी परेशानी से एफआईआर दर्ज की गई।

 पुलिस ने आरोपी करण सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 यानी धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।" 

भोपाल के डा अभिनीत गुप्ता ने कहा-' मैं सभी को जागरूक करना चाहता हूं कि करण सिंह प्रिंस जैसे लोग मेरी तरह बहुत से लोगों के साथ धोखेबाजी कर रहे होंगे तो आप लोग बिग बॉस में एंट्री करवाने की लालच में न पड़े इसका कोई शॉर्ट कट नहीं होता।  ऐसे धोखेबाजो से सावधान रहें।'

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!