क्या तुम्हें सचमुच फिर कभी देख पाऊंगी...रक्षा बंधन पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति के छलके आंसू

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Aug, 2025 10:27 AM

sushant singh rajput sister shweta singh kirti penned a heartfelt note on rakhi

आज देशभर में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जा रहा है। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व होता है। बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है। वहीं इस खास दिन पर दिवंगत...


मुंबई: आज देशभर में रक्षाबंधन का पावन पर्व मनाया जा रहा है। यह त्योहार भाई-बहन के अटूट प्रेम, स्नेह, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है। हिंदू धर्म में इस त्योहार का विशेष महत्व होता है। बी-टाउन में भी इसकी धूम देखने को मिल रही है। वहीं इस खास दिन पर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति की आंखें भर आईं। उन्होंने इंस्टाग्राम प भाई के साथ बिताए बहनों के कुछ खूबसूरत पलों का वीडियो भी शेयर किया है। श्वेता ने कहा कि वह आज भी उन्हें अपने आस-पास ही महसूस कर सकती हैं।

PunjabKesari
वीडियो में श्वेता के इंटरव्यू की भी झलक है जिसमें वो कह रही हैं- 'हम दोनों की प्रोग्रामिंग सेम थी...क्योंकि हमलोग हमेशा ही साथ में रहते थे, खाना साथ में, खेलना साथ में, सोना साथ में...सबकुछ ही साथ में। वो बहुत हैप्पी टाइप का पर्सन था।'

PunjabKesari

इसी वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'कभी-कभी ऐसा लगता है जैसे तुम कभी गए ही नहीं। तुम अब भी यहीं हो, बस परदे के पीछे, चुपचाप देख रहे हो और फिर, अगले ही पल, दर्द होने लगता है। क्या मैं तुम्हें सचमुच फिर कभी नहीं देख पाऊंगी? क्या तुम्हारी हंसी बस एक एको बनकर रह जाएगी? तुम्हारी आवाज, एक धुंधली याद जो मैं समझ नहीं पा रही हूं?'

PunjabKesari


अपनी बात जारी रख श्वेता ने आगे लिखा- 'तुम्हें खोने का दर्द इतना गहरा, इतना कच्चा है कि उसके आगे शब्द सिकुड़ जाते हैं। ये मेरे अंदर चुपचाप रहता है, इतना पवित्र कि जोर से बयां नहीं किया जा सकता, इतना विशाल कि उसे समेटा नहीं जा सकता और हर गुजरते दिन के साथ, यह गहरा होता जाता है। कड़वाहट से नहीं, बल्कि क्लैरिटी से, यह बताता है कि यह भौतिक संसार कितना नाजुक है। हमारे मोह कितने नाज़ुक हैं और कैसे केवल ईश्वर ही शरण देते हैं।'

श्वेता  आगे लिखती हैं-'मुझे पता है हम फिर मिलेंगे, भाई। दूसरी तरफ, कहानियों से परे, समय से परे, जहां आत्माएं एक-दूसरे को नामों से नहीं बल्कि प्रेम की खामोश भाषा से पहचानती हैं। तब तक, मैं यहीं हूं, अपने दिल में तुम्हारी कलाई पर राखी बांध रही हूं। यही दुआ करती हूं कि तुम जहां भी हो, खुशी, शांति और रोशनी से लिपटे रहो। अलविदा, जब तक हम फिर से न मिलें।
मेरे सारे प्यार के साथ,
गुड़िया दी

 

गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को बांद्रा में अपने घर पर रहस्यमयी तरीके से मृत पाए गए थे। कहा जा रहा था कि पहली नजर में मामला सुसाइड का था लेकिन बाद में मर्डर की आशंका जताते हुए परिवार की मांग के बाद इस मामले की जांच को CBI को सौंपा गया। हाल ही में CBI की आखिरी रिपोर्ट में मौत की असल वजह सुसाइड ही बताई गई है।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!