माथे पर बिंदी,बालों में गजरा और हाफ साड़ी...परम सुंदरी बन जाह्नवी ने चुराया दिल,कपूर साहब की बेटी को देख फिसला दिल

Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Aug, 2025 01:34 PM

janhvi kapoor looks beautiful in golden half saree

जाह्नवी कपूर अपने स्टाइल के लिए अलग पहचान रखती हैं।वह हर बार अपनी ब्यूटी से सबका दिल जीत लेती हैं। चाहे साड़ी हो या लहंगा हर लुक में वह नंबर- 1 लगीं।​ अब फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशनल इवेंट्स को ही देख लीजिए, जहां हसीना का देसी कपड़ों में जलवा...

मुंबई: ​जाह्नवी कपूर अपने स्टाइल के लिए अलग पहचान रखती हैं।वह हर बार अपनी ब्यूटी से सबका दिल जीत लेती हैं। चाहे साड़ी हो या लहंगा हर लुक में वह नंबर- 1 लगीं।​ अब फिल्म 'परम सुंदरी' के प्रमोशनल इवेंट्स को ही देख लीजिए, जहां हसीना का देसी कपड़ों में जलवा देखते ही बन रहा है।

PunjabKesari

जाह्नवी फिल्म में साउथ इंडियन लड़की 'सुंदरी' का किरदार निभा रही हैं और इसलिए हर इवेंट में मेथेड ड्रेसिंग करके पहुंच रही हैं। जहां उन्हें देखते ही 'सुंदरी' की याद आती है। लेटेस्ट तस्वीरों में हाफ साड़ी में वह पूरी साउथ इंडियन ब्यूटी बन गईं तभी तो उनसे कोई अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा।

PunjabKesari

​जाह्नवी का हाफ साड़ी में लुक एकदम गोल्डन गर्ल वाला वाइब्स दे रहा है। जिसके बस बॉर्डर को अलग- अलग डिजाइन देकर हाइलाइट किया।

PunjabKesari

इसमें सेक्विन सितारों, लेस और सुनहरे तार से काम हुआ है, जो इसकी खूबसूरती को बढ़ा रहा है। हसीना ने एकदम नीट एंड क्लीन तरीके से ड्रैप किया और प्लीटेड पल्लू बनाकर इसे फाइनल टच दे दिया।

PunjabKesari

उन्होंने जो ब्लाउज पहना है वो लुक में खूब सारा ड्रामा जोड़ रहा है। जिसे बैकलेस बनाते हुए तीन डोरी दी और उसे वाइट और गोल्डन मोती से सजी लटकन लगाकर स्टाइलिश बना दिया। वहीं, ब्लाउज को स्टोन वर्क, पर्ल्स और गोल्डन मोतियों से सजाकर भारी- भरकम वर्क किया।हाफ स्लीव्स पर लटकी मोतियों वाली लटकन इसे सुंदर लगी।

PunjabKesari

इस साउथ लुक के साथ  जाह्नवी ने खूबसूरत टेंपल जूलरी के साथ स्टाइल किया। जहां उनके झुमको में वाइट और ग्रीन मोती के साथ स्टोन वर्क हुआ है।  हीरों से सजा हार भी कमाल का लगा। हाथों में एक- एक मैचिंग कंगन और रिंग पहनकर उन्होंने लुक को फाइनल टच दिया।बालों में गजरा और माथे पर लाल बिंदी लगाए जाह्नवी का सुंदर- सा देसी लुक दिल जीत गया। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!