Edited By suman prajapati, Updated: 01 Aug, 2025 11:28 AM

टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी न सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही लोगों का दिल जीतती हैं, ब्लकि अपने दयालु स्वभाव के लिए जानी जाती है। इसी बीच शिवांगी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कंटेस्टेंट अप्सरा और उसकी मां...
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी न सिर्फ अपनी एक्टिंग से ही लोगों का दिल जीतती हैं, ब्लकि अपने दयालु स्वभाव के लिए जानी जाती है। इसी बीच शिवांगी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कंटेस्टेंट अप्सरा और उसकी मां की मुलाकात देखकर भावुक हो गई।

दरअसल, शो में नन्हीं अप्सरा की अपनी मां से भावुक मुलाकात हुई। इस लम्हे से शिवांगी जोशी काफी भावुक हो गईं और उन्होंने अपनी फीलिंग्स एक प्यारे मैसेज के जरिए शेयर की। उन्होंने लिखा, "ये मेरे दिल को छू गया… छोटी अप्सरा, जो इतनी मासूमियत से सपने देखती है और खुशी-खुशी नाचती है, आखिरकार अपनी मां के साथ कुछ वक्त बिता पाई। मां के हाथों से खाना खाना, उनके हाथों से बाल संवारना… ये छोटी-छोटी चीज़ें उसके चेहरे पर सबसे प्यारी मुस्कान ले आईं, और हमारी आंखों में आंसू।”

अप्सरा की मां, जो खेतों में रोज़ मज़दूरी करती हैं, मंच पर अपनी बेटी के साथ उतरीं शांत लेकिन गर्व से भरी हुई। उस पल में मां का वो बेपनाह प्यार और ताक़त झलक रही थी, जो सिर्फ एक मां ही दे सकती है। शिवांगी ने लिखा, “उसकी मां उसके साथ मंच पर खड़ी थी, सिर्फ गर्व के साथ नहीं, बल्कि उस प्यार और ताकत के साथ जो सिर्फ एक मां दे सकती है। इस शो की वजह से अप्सरा को अपनी मां के साथ ये छोटे लेकिन सबसे कीमती पल मिल पा रहे हैं… और यही इस सफर को इतना खास बना देता है।”
शिवांगी ने मां और बच्चे के बीच के रिश्ते को लेकर भी अपनी बात कही। उन्होंने इस बंधन को नर्म, मजबूत और बिना कहे समझे जाने वाले प्यार से भरा बताया। उन्होंने अपनी बात का अंत अप्सरा के लिए एक प्यारी शुभकामना के साथ किया
अंत में शिवांगी ने अप्सरा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “तुम एक छोटी सी चमकती हुई स्टार हो, और मैं दुआ करती हूं कि तुम्हारी मम्मा हमेशा तुम्हें यूं ही चमकते हुए देखती रहें।”