Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 01:23 PM

शनिवार 16 अगस्त को पूरा देश में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है। जन्माष्टमी के मौके पर आपको हर कोई भगवान कृष्ण और राधा रानी के रंग में रंगा दिखेगा।अब आप सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा को ही देख लीजिए। उन्होंने जन्माष्टमी स्पेशल लुक...
मुंबई: शनिवार 16 अगस्त को पूरा देश में जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है। जन्माष्टमी के मौके पर आपको हर कोई भगवान कृष्ण और राधा रानी के रंग में रंगा दिखेगा।अब आप सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा को ही देख लीजिए। उन्होंने जन्माष्टमी स्पेशल लुक दिखाया है। राधा रानी की तरह सज- धजकर एक्ट्रेस बहुत प्यारी लग रही हैं।
चारू फूलों के प्रिंट वाला लहंगा पहनी दिख रही हैं। हाथ में मोर का पंख उठाकर दिलकश अदाओं से दिल जीत रही हैं। राधा रानी के लुक के लिए चारू ने छोटे- से ब्लाउज की जगह चोली को चुना।

जिससे उनका लुक और भी अपिलिंग बनता नजर आया। लुक में एक भी कमी चारू छोड़ना नहीं चाहती थीं। इसलिए उन्होंने लहंगे के रंग का दुपट्टा न लेकर पिंक दुपट्टा ओढ़ा है। जिसे गोल्ड लेस लगाकर सुंदर बनाया गया है। चारू ने ड्रेप भी यूनिक तरीके से किया।

चारू की जूलरी पर नजर डालें तो वो गले में कुंडन वाला हार पहनी दिख रही हैं जिसपर रेड स्टोन से लटकन ऐड हुई सुंदर नजर आई।

इसके साथ ही नेकपेस पर बने इंट्रीकेट डिजाइन भी सुंदर दिख रहे हैं। कानों में चारू ने मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं। हाथों में भी चूड़ीयां पहनकर लुक को सुपर से भी ऊपर बना लिया। चारू का लुक देखने के बाद फैंस ने अलग- अलग तरीके से रिएक्ट किया।
