Edited By Smita Sharma, Updated: 16 Aug, 2025 01:32 PM

शिल्पा शेट्टी गुरुवार,14 अगस्त को पति राज कुंद्रा साथ प्रेमानंद जी महाराज से मिलने उनके वृंदावन स्थित केली कुंज आश्रम पहुंची थीं। इस दौरान राज कुंद्रा ने प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी दान देने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके कारण सोशल मीडिया पर...
मुंबई: शिल्पा शेट्टी गुरुवार,14 अगस्त को पति राज कुंद्रा साथ प्रेमानंद जी महाराज से मिलने उनके वृंदावन स्थित केली कुंज आश्रम पहुंची थीं। इस दौरान राज कुंद्रा ने प्रेमानंद जी महाराज को अपनी किडनी दान देने की इच्छा जाहिर की थी, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उनका खूब मजाक बना।कुछ ने इसे राज कुंद्रा का पब्लिसिटी स्टंट भी बताया था, क्योंकि उन पर और शिल्पा शेट्टी पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप लगा है और केस दर्ज हो चुका है। इस पर अब राज कुंद्रा का रिएक्शन आया।
राज कुंद्रा ने अपने X अकाउंट पर ऐसे ही लोगों को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा-'हम अजीब दुनिया में रहते हैं। जब कोई किसी की जान बचाने के लिए अपना एक हिस्सा देने का फैसला करता है, तो उसे पीआर स्टंट कहकर मजाक उड़ाया जाता है। अगर करुणा एक स्टंट है, तो दुनिया इसे और देखे। अगर मानवता एक रणनीति है, तो ज्यादा से ज्यादा लोग इसे अपनाएं।'

उन्होंने आगे लिखा-'मुझे मीडिया या ट्रोल्स द्वारा मुझ पर लगाए गए लेबल से परिभाषित नहीं किया जा सकता। मेरा अतीत मेरे वर्तमान की चॉइसेज को खत्म नहीं करता, और मेरे वर्तमान में जो इरादे हैं वो आपके द्वारा मापने के लिए नहीं हैं। कम जज करो, आलोचना कम करो और प्यार ज्यादा करो। हो सकता है तुम भी किसी की जान बचा सको। राधे राधे।'
सोशल मीडिया पर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की प्रेमानंद जी महाराज से मुलाकात का एक वीडियो सामने आया था। इसमें राज कुंद्रा कहते दिखे, 'महाराजजी मेरी इच्छा है कि आप मेरी एक किडनी ले लीजिए। मैं आपको दान करना चाहता हूं। मैं आपकी तकलीफ जानता हूं। अगर मैं आपके काम आ पाऊं तो मेरी एक किडनी आपके नाम।' यह सुनकर शिल्पा भी हैरान रह गई थीं।