Edited By suman prajapati, Updated: 21 Aug, 2025 04:57 PM

टीवी से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बचपन में 'शाकालाका बूम बूम' से लोकप्रियता पाने वाली हंसिका ने बड़े होते-होते न...
मुंबई. टीवी से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक अपनी एक्टिंग और खूबसूरती से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बचपन में 'शाकालाका बूम बूम' से लोकप्रियता पाने वाली हंसिका ने बड़े होते-होते न सिर्फ अपनी एक्टिंग बल्कि अपनी स्टाइल और क्यूटनेस से भी फैंस को दीवाना बना लिया। वहीं, हाल ही में जब सोशल मीडिया पर उनके पति संग अलग होने की अफवाहें चर्चा में हैं तो इसी बीच सब टेंशने छोड़ हंसिका मायानगरी से दूर विदेश में चिल करती नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वेकेशन फोटोज भी शेयर की है।

सोलो वेकेशन की फोटोज ने बढ़ाई अटकलें
तलाक की खबरों के बीच हंसिका ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वेकेशन की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जो तुरंत ही वायरल हो गईं। इन फोटोज में हंसिका अकेले चिल करती हुई नजर आ रही हैं।

कुछ तस्वीरों में वह ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।

वहीं कई तस्वीरों में वह टाइगर प्रिंट टॉप और शॉर्ट्स में दिखीं।
कुछ फोटोज में वह व्हाइट मिनी ड्रेस पहन कर बेहद स्टाइलिश अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। हंसिका की इन शानदार तस्वीरों को देखकर फैंस उनकी तारीफों के पुल बांधते नजर आ रहे हैं। जहां कई सोशल मीडिया यूजर्स हंसिका की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर सवाल भी पूछ रहे हैं।

क्या पति सोहेल से अलग रह रहीं हंसिका?
हाल के दिनों में ऐसी खबरें तेजी से वायरल हुईं कि हंसिका मोटवानी अपने पति सोहेल कथूरिया से अलग रह रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों के बीच अनबन चल रही है और हंसिका इस वक्त अपनी मां के घर पर रह रही हैं। हालांकि अभी तक न तो हंसिका और न ही सोहेल की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान आया है, लेकिन अब उनकी सोलो ट्रिप और पति से दूरी ने इन अफवाहों को और हवा दे दी है।