Edited By suman prajapati, Updated: 25 Aug, 2025 02:06 PM

उत्तराखंड के देहरादून सहित ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश के इस कहर से जन जीवन खासा प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की ओर से भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर उत्तराखंड के बाढ़...
मुंबई. उत्तराखंड के देहरादून सहित ज्यादातर क्षेत्रों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। बारिश के इस कहर से जन जीवन खासा प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग की ओर से भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर उत्तराखंड के बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। एक्टर ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए फोन डोनेट किए हैं।

न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, फरहान अख्तर ने उत्तराखंड के हर्षिल और धराली जिलों के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 50 फोन दान किए हैं। दरअसल, बाढ़ के कहर के चलते कई परिवारों ने अपना कीमती सामान खो दिया है, जिससे लोगों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में फरहान अख्तर ने संचार फिर से स्थापित करने में मदद करने के उद्देश्य से फोन डोनेट किए हैं।
फरहान अख्तर ने भेजे 50 फोन
एक्टर ने गुरुग्राम स्थित नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाईजेशन भारत डिजास्टर रिलीफ फाउंडेशन (BDRF) द्वारा उत्तराखंड बाढ़ पीड़ितों को ये मदद पहुंचाई है। BDRF के दिव्यांशु उपाध्याय ने फरहान अख्तर को मदद के लिए मैसेज किया था, जिसके बाद एक्टर ने 7000 रुपये की कीमत के 50 फोन उन्हें भेज दिए, जो ऐसे लोगों की मदद के लिए हैं, जिनके पास अपनों से संपर्क करने के लिए साधन नहीं है।
फरहान अख्तर का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो फरहान अख्तर जल्द ही '120 बहादुर' में नजर आएंगे, जिसमें उनके साथ राशी खन्ना लीड रोल में नजर आएंगी।